trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01692111
Home >>उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव

Shahjahanpur Nikay Chunav Result 2023: शाहजहांपुर में बीजेपी से होगा पहला मेयर , 6 राउंड की गिनती के बाद निर्णायक बढ़त

Shahjahanpur Nikay Chunav Result 2023: शाहजहांपुर में पहली बार शहर में महापौर का चुनाव हो रहा है. शुरुआती रुझान में इस बात के संकेत मिल  रहे हैं कि यहां पहला मेयर बीजेपी से होगा. 6 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने निर्णायक बढ़त कायम की है. 60 वार्डों में पार्षद चुने जाएंगे. इससे पहले नगर पालिका में 44 वार्ड थे. तब से नगर निगम का क्षेत्र भी काफी बढ़ गया है. नगर पंचायत रोजा अब नगर निगम का हिस्सा बन चुकी है.

Advertisement
Shahjahanpur Nikay Chunav Result 2023: शाहजहांपुर में बीजेपी से होगा पहला मेयर , 6 राउंड की गिनती के बाद निर्णायक बढ़त
Stop
Zee Media Bureau|Updated: May 13, 2023, 11:51 AM IST

Shahjahanpur Mayor Chunav Result: शाहजहांपुर में पहली बार शहर में महापौर का चुनाव हो रहा है. 60 वार्डों में पार्षद चुने जाएंगे. शुरुआती रुझान में यहां अधिकांश वार्डों में बीजेपी आगे चल रही है. वोटों की गिनती के छह राउंड के बाद बीजेपी की अर्चना वर्मा (Archana Verma) 34766, कांग्रेस की निकहत इकबाल (Nikehat Iqbal) 12536, सपा की माला राठौर 8400, बीएसपी की शगुफ्ता अंजुम 2385, आप की सुमन वर्मा (Suman Verma)  1012 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी 22,230 मतों से आगे चल रही है.

इससे पहले नगर पालिका में 44 वार्ड थे. तब से नगर निगम का क्षेत्र भी काफी बढ़ गया है. नगर पंचायत रोजा अब नगर निगम का हिस्सा बन चुकी है. यहां से भी पार्षद चुने जाएंगे.यूपी के नगर निगमों में शाहजहांपुर में सबसे अधिक 50.78 प्रतिशत मतदान हुआ है. सपा छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाली अर्चना वर्मा यहां सत्तारूढ दल की प्रत्याशी है जिनका मुकाबला सपा की माला राठौर से होगा. कांग्रेस ने नगर निगम में महापौर पद के लिए मुस्लिम कार्ड खेला था. कांग्रेस ने पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इकबाल अंसारी की पत्नी निकहत इकबाल पर भरोसा जताया था. वहीं बसपा ने शगुफ्ता अंजुम को अपना प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. नगर निगम घोषित होने से पहले शाहजहांपुर नगर पालिका में लगातार चार  बार यहां समाजवादी  पार्टी की साइकल दौड़ी है.

शाहजहांपुर में नगर पालिका
1. पुवायां 
2. तिलहर 
3. जलालाबाद 
नगर पंचायत
1. कलान
2. खुदागंज
3. खुटार
4. बंडा
5. कांट
6. कटरा
7.अल्हागंज
8. निगोही

इस नगर निगम के चुनाव में योगी सरकार के तीन मंत्रियों की साख दांव पर लगी थी. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौड़ ने यहां पूरी ताकत झोंक दी थी. यहां आठ नगर पंचायत में चेयरमैन के लिए 116 और सभासद पद के 769 प्रत्याशी हैं. तीन नगर पालिका में चेयरमैन के 34 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. नगर पालिका में सभासद प्रत्याशियों की संख्या 381 है. निकाय चुनाव के दौरान हर दल के प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब डोर टू डोर कैंपने किया था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशियों ने लोगों को आकर्षित करने के लिए लगातार कैंपेन चलाया.

 

Read More
{}{}