trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01917130
Home >>लखनऊ

Winds Scheme In UP: यूपी में विंड्स योजना के तहत किसानों को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, गांव-गांव में बनेंगे वेदर स्टेशन

Winds Scheme In UP: राजस्व विभाग की ओर से 450 एडब्ल्यूएस व 2000 एआरजी को स्थापित किया जा रहा है. इसके लिए कार्यदायी संस्था को चुन लिया गया है और कार्यादेश को भी जारी किया गया है. 

Advertisement
Winds scheme
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Oct 16, 2023, 07:58 AM IST

लखनऊ: यूपी में गांव-गांव तक मौसम का एकदम सटीक हाल आम जन तक पहुंचाने की पूरी तैयारी की जा रही है. मौसम की सटीक जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग नई पहल शुरू कर रहा है. मौसम और राजस्व विभाग से छूटे 55,570 ग्राम पंचायत के साथ ही कुल 308 ब्लॉक में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) और ऑटोमेटिक रेनगेज (एआरजी) को स्थापित करने की योजना है. केंद्र सरकार की विंड्स (वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क डाटा सिस्टम) योजना के अंतर्गत यह काम होगा। इस काम पर होने वाले खर्च का फॉर्मूला तय हो गया है। यह काम केंद्र सरकार की मदद से राज्य का कृषि विभाग करेगा।

 धन की व्यवस्था

राजस्व व मौसम विभाग से 55,570 ग्राम पंचायत और 308 ब्लॉक छूट गए थे जिनकी स्थापना के लिए जगह को चुनना एक चुनौती थी. एक उच्च स्तरीय बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई जिसमें जगह पर मुहर लगा दी गई. वहीं प्रदेश सरकार ने नई योजना के रूप में विंड्स को लागू करने का निर्णय ले लिया है. बजट से इस योजना के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी. 

विंड्स कार्यक्रम 

गौर करना होगा कि 826 ब्लॉक और 57,702 ग्राम पंचायत  प्रदेश में हैं. 450 एडब्ल्यूएस के साथ ही 2000 एआरजी को राजस्व विभाग की ओर से स्थापित किया जा रहा है. जिसके लिए कार्यदायी संस्था का चुनाव कर कार्यादेश जारी किया गया. वहीं भारतीय मौसम विभाग की ओर से 68 एडब्ल्यूएस के साथ ही 132 एआरजी को भी स्थापित किया गया है. केंद्र सरकार के विंड्स कार्यक्रम के अंतर्गत हर एक ब्लॉक में एक एडब्ल्यूएस के साथ ही हर एक ग्राम पंचायत में एक एआरजी को स्थापित करना तय किया गया है. 

विंड्स के अंतर्गत भुगतान का फार्मूला तय

2023-24 90% 10% 
2024-25 80%  20% 
2025-26 60% 40% 
चतुर्थ वर्ष और आगे 50% 50%

और पढ़ें- UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के लिए जेब कितनी करनी होगी ढीली? जानें यूपी में जारी हो चुकी ईंधन की नई कीमतें

Navaratri: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, प्रायागराज के देवी मंदिर में ऐसे हुआ देवी का स्वागत

Read More
{}{}