trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02020089
Home >>लखनऊ

यूपी में टैबलेट पर हाजिरी से क्यों भाग रहे टीचर, योगी सरकार से मिले टैब का डिब्बा तक नहीं खोला

शासन ने कुल 28,814 टैबलेट स्कूलों में बांटे थे. उसमें से मात्र 10,328 को इस्तेमाल किया गया है. यानी 63.5 प्रतिशत स्कूलों में टैबलेट अभी भी ऑन नहीं किए गए.

Advertisement
Prerna Attendance App
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 20, 2023, 02:21 PM IST

लखनऊ: परिषदीय स्कूलों में शिक्षक टैबलेट से अटेंडेंस लगाने में फिसड्डी साबित हुए हैं. टीचर्स टैबलेट का प्रयोग करने से बच रहे हैं. जिन छह जिलों में टैबलेट पर चेहरा दिखाकर उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था की गई थी, वहां ज्यादातर टीचर्स ने टैबलेट का अब तक इस्तेमाल भी नहीं किया है. टैबलेट जस का तस डिब्बे में ही रखा है. उसे बाहर ही नहीं निकाला गया है. 

स्कूलों में बांटे गए थे 28,814 टैबलेट 
जानकारी के मुताबिक, शासन ने कुल 28,814 टैबलेट स्कूलों में बांटे थे. उसमें से मात्र 10,328 को इस्तेमाल किया गया है. यानी 63.5 प्रतिशत स्कूलों में टैबलेट अभी भी ऑन नहीं किए गए. मात्र 36.5 प्रतिशत स्कूलों में ही टैबलेट को यूज करना शुरू किया गया है. उनमें से केवल 69 स्कूलों में फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस के लिए प्रेरणा अटेंडेंस एप डाउनलोड किया गया है. इसमें हरदोई व लखीमपुर खीरी में 11-11, रायबरेली में पांच, सीतापुर में 25, उन्नाव में 12, लखनऊ में पांच समेत अन्य स्कूलों में इस एप को डाउनलोड किया गया है. वहीं बाराबंकी में एप डाउनलोड करने की संख्या शून्य है. महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने शिक्षकों के इस रवैये पर सख्त नाराजगी जताई है. 

किस जिले में कितने टैबलेट एक्टिव
बाराबंकी में स्कूलों को 4,180 टैबलेट दिए गए, जिनमें मात्र 334 यानी 8% ही चालू किए गए. लखीमपुर खीरी में 5,023 में से 1,507 और सीतापुर में 5,765 में से 1,730 टैबलेट एक्टिव किए गए. लखीमपुर और सीतापुर की बात करें तो इन दोनों जिलों में 30-30 प्रतिशत स्कूलों में ही इसे चालू किया गया. 

वहीं, हरदोई में सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत स्कूलों में टैबलेट एक्टिव किए गए. यहां 5,212 में से 3,127 टैबलेट चलाए जा रहे हैं. रायबरेली में 50 प्रतिशत यानी 3,762 में से 1,881 टैबलेट और उन्नाव में 40 प्रतिशत यानी 4,372 में से 1,749 टैबलेट का उपयोग किया जा रहा है. 

अतीक के करीबी नफीस बिरयानी की मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच, शासन को रिपोर्ट भेजेगा जेल प्रशासन

Loksabha Chunav 2024: यूपी बीजेपी में इस हफ्ते बड़े बदलाव की तैयारी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने दिए संकेत

Read More
{}{}