trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02160437
Home >>लखनऊ

Petrol Diesel Prices 17 March 2024: यूपी में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर में क्या हैं नए दाम

UP Petrol Diesel Price Today 17 March 2024: यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए दाम हर सुबह ही तेल कंपनियों द्वारा तय कर जारी कर दिया जाता है. आइए जानते हैं किस शहर में क्या तेल के दाम जारी हुए हैं.

Advertisement
petrol diesel (फाइल फोटो)
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Mar 17, 2024, 06:59 AM IST

Petrol-Diesel Price Today 17 March 2024: देश भर में आज यानी शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं.

17 March 2024, शुक्रवार को यूपी के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में लोगों को राहत दी गई है. आइए जानते हैं ईंधन के दाम--

लखनऊ
पेट्रोल 94.56 रुपये
डीजल 87.66 रुपए

अलीगढ़ 
पेट्रोल 94.70 रुपये
डीजल 87.78 रुपये

प्रयागराज
पेट्रोल 95.47 रुपये
डीजल 88.63 रुपये

मथुरा
पेट्रोल 94.55 रुपये
डीजल 87.61 रुपये

वाराणसी 
पेट्रोल 94.76 रुपये
डीजल 87.90 रुपये

आगरा 
पेट्रोल 94.49 रुपये
डीजल 87.55 रुपये

मेरठ
पेट्रोल 94.55 रुपये
डीजल  87.64 रुपये

गोरखपुर
पेट्रोल 94.55 रुपये
डीजल 87.64 रुपये

नोएडा
पेट्रोल  94.71 रुपए
डीजल 87.81 रुपए

गाजियाबाद 
पेट्रोल 94.65 रुपए
डीजल 89.75 रुपए

घर बैठे जानें कीमतें 
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.

रोज सुबह तय होती हैं कीमतें
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.

Read More
{}{}