trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02376152
Home >>लखनऊ

UP IPS Transfer: लखनऊ में IPS अफसरों का तबादला, दो डीसीपी समेत चार अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां

IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर से 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. इन ताजा तबादलों को देखकर पता लग रहा है कि यूपी में तबादला एक्सप्रेस ... पढ़िए पूरी खबर ... 

Advertisement
IPS Transfer
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Aug 09, 2024, 04:19 PM IST

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर से 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. इन ताजा तबादलों को देखकर पता लग रहा है कि यूपी में तबादला एक्सप्रेस अभी भी चल रही है. प्रशासन द्वारा चार आईपीएस का तबादला किया गया है. इनमें से एक भारत सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा अधिकारी रहे राम नयन सिंह भी शामिल हैं. 

ये चार अधिकारी हैं शामिल
जिन चार अधिकारियों के तबादले हुए हैं, इनमें लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस महेंद्र पाल सिंह, IPS शिवा जी, IPS केशव कुमार और IPS राम नयन सिंह शामिल हैं. आपोक बता दें कि पीपीएस से आईपीएस बने राम नयन सिंह कुछ समय पहले ही यूपी वापस आए हैं. 

कहां हुई है तैनाती
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईपीएस महेंद्र पाल सिंह को डीजीपी मुख्यालय में SP क्राइम, IPS शिवा जी - SP तकनीकी सेवाएं, प्रतीक्षारत चल रहे IPS राम नयन सिंह और IPS केशव कुमार को लखनऊ कमिश्नरेट में DCP पर तैनात किया गया है. 

पहले भी हो चुके हैं कई अफसरों के तबादले
इससे पहले भी यूपी सरकार की तरफ से कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए जा चुके हैं. इनमें IPS संतोष कुमार मिश्रा. IPS अभिषेक यादव, IPS उदय शंकर सिंह, IPS धवल जायसवाल, IPS शुभम पटेल, IPS श्रद्धा नरेंद्र पांडेय और IPS विवेक चंद्र यादव आदि शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार आगे भी कई अफसरों के तबादले हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - यूपी में IPS अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले, कुशीनगर से फतेहपुर के एसपी बदले

यह भी पढ़ें - उन्नाव-बाराबंकी जैसे 5 जिलों की बदली तस्वीर, दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ-SCR पास

Read More
{}{}