trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01951479
Home >>लखनऊ

UP Cabinet meeting in Ayodhya: अयोध्या और देवीपाटन तीर्थक्षेत्र को बड़ा तोहफा, योगी कैबिनेट ने हाथरस और बुलंदशहर को भी दिया दिवाली गिफ्ट

Yogi Cabinet Meeting in Ayodhya: सीएम योगी योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. 

Advertisement
UP Cabinet Meeting in ayodhya
Stop
Pranjali Mishra|Updated: Nov 09, 2023, 05:06 PM IST

UP Cabinet Meeting in Ayodhya: 9 नवंबर 1989 राम मंदिर का पहला शिलान्यास, 9 नवंबर 2019 सुप्रीम कोर्ट निर्णय के बाद 9 नवंबर 2023 भी एक ऐतिहासिक तारीख बन गई. रामनगरी अयोध्या में आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक रामलला के चरणों में हुई. अयोध्या में कैबिनेट बैठक का आयोजन कर सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार दिया. 11 नवंबर को दीपोत्सव से पहले यूपी कैबिनेट की बैठक को अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी. 

इन 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी

अयोध्या मे श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी

माँ पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी 

मुज़फ्फरनगर मे 'शुक तीर्थ विकास परिषद' के गठन को मंजूरी 

अयोध्या मे मांझा जमथरा मे 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव पास 

अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी

हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय,अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी

बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व वाराणसी मे देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी

प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी

ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन कराने के प्रस्ताव

शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी,अनुपूरक बजट के संबंध मे

24 लाख दीपों से जगमगाएं अयोध्या के घाट 
इस साल 11 नवंबर को दीपोत्सव है. इस बार अयोध्या के 51 घाटों पर लगभग 24 लाख दीये जलाएंगे. इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए 25,000 वॉलंटियर्स शामिल होंगे. इस दीपोत्सव को छठवीं बार गिनीज बुक में दर्ज करने की तैयारी में सभी वालंटियर्स जुटेंगे. इसके लिए अयोध्या के घाटों पर 14*14 के 12,500 ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिसमें 24 लाख दीये बिछाए जाएंगे.आयोजन में करीब एक लाख लीटर तेल का इस्तेमाल होगा. 

कैबिनेट विस्तार की हो रही चर्चा
यूपी के सियासी गलियारों में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले मंत्रिमंडल में विस्‍तार की चर्चा चल रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फ‍िर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान मंत्रिमंडल का हिस्‍सा हो सकते हैं. दरअसल, मंगलवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी. जिसके बाद से माना जा रहा है कि दिवाली से पहले 10 नवंबर तक योगी कैबिनेट का विस्‍तार हो सकता है. 

विपक्ष के जातिगत जनगणना और ओबीसी कार्ड की BJP ने निकाली काट! महामंथन में तैयार प्लान

दिवाली से पहले योगी कैबिनेट का होगा विस्‍तार!, इन नेताओं को मिल सकता है मौका

Watch: पराली बनेगी अब किसानों की कमाई का जरिया, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Read More
{}{}