Home >>लखनऊ

हमीरपुर में दो बाइक में आमने-सामने भिडंत, अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत

UP Road Accidents:  यूपी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हमीरपुर में दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने  भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं लखीमपुर में  ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई है.

Advertisement
Road Accidents
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Apr 07, 2024, 12:20 PM IST

UP Road Accidents: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने  भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.  घायल को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.यहां से उसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई है.

क्या है पूरा मामला
मामला ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा मोड के पास का है जहां पर देर रात तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने ज़ोरदार भिड़ंत हो गई जिससे हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक बच्ची की मौत
दरअसल, दूसरा मामला लखीमपुर के धौरहरा इलाके का है यहां वन कुटी में लगे मेले को देखने ट्रैक्टर ट्रॉली से ग्रामीण आ रहे थे इस दैरान  हुई ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई. इससे उसमें सवार एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शासन का निर्देशों का असर जिला प्रशासन पर होता नजर नहीं आ रहा है इसमें ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग महज कृषि कार्यों के लिए करने को कहा गया था इसके बावजूद इसमें लोग अब भी जानलेवा सफर कर रहे है  

{}{}