trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01849361
Home >>लखनऊ

Lucknow Shops: लखनऊ में खोलो अपनी दुकान, 3 हजार करोड़ में हजारों की लगेगी लॉटरी

Lucknow News : प्राधिकरण की विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत करीब 600 दुकानें, स्‍टोर एवं हॉल खाली रह गए हैं. इन्‍हें प्राधिकरण ई-नीलामी के जरिए बेचने जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद ही इच्‍छुक लोग ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. 

Advertisement
Lucknow development authority
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 01, 2023, 02:06 PM IST

Lucknow News : लखनऊ में अपना व्‍यापार शुरू करने की सोच रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) खाली रह गईं दुकानों, स्‍टोर एवं हॉल की नीलामी करने जा रहा है. इच्‍छुक लोग एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर एक सितंबर से 20 अक्‍टूबर तक ई-नीलामी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके बाद 25 अक्‍टूबर को ई-नीलामी के तहत दुकानें बेची जाएंगी. 

रजिस्ट्रेशन के बाद ही ई-नीलामी में ले सकेंगे भाग 
एलडीए (LDA) के मुताबिक,  प्राधिकरण की विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत करीब 600 दुकानें, स्‍टोर एवं हॉल खाली रह गए हैं. इन्‍हें प्राधिकरण ई-नीलामी के जरिए बेचने जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद ही इच्‍छुक लोग ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. इसके लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन के दौरान ही संपत्ति की 10 फीसदी राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी. 

पहली बार ई-नीलामी 
एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि जानकीपुरम योजना सेक्टर जे विस्तार स्थित जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट में बनी दुकानों को पहली बार ई-नीलामी के तहत बेचा जाएगा. वहीं, कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम योजना एवं अलीगंज योजना में स्थित दुकानों को फ्रीज की गई पुरानी दरों पर ही बेचा जाएगा. 

इस तरह करना होगा भुगतान 
एलडीए के मुताबिक, जिन आवंटियों को ई-नीलामी के तहत दुकानें आवंटित की जाएंगी. उन्हें रजिस्ट्रेशन राशि को मिलाकर कुल 25 फीसदी राशि जमा कराने पर हायर परचेज रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराकर दुकान का कब्जा दे दिया जाएगा. बची हुई धनराशि को आसान किश्तों में जमा कर सकते हैं.  

ई-नीलामी में ये दुकानें होंगी शामिल 
गोमती नगर योजना, टिकैतराय योजना, बालागंज कामर्शियल कॉम्पलेक्स, कानपुर रोड योजना, प्रियदर्शिनी योजना, अलीगंज योजना, विकासदीप कॉम्पलेक्स, बसंतकुंज योजना, जानकीपुरम विस्तार योजना, सीजी सिटी योजना, शारदा नगर योजना और नक्खास मार्केट में स्थित दुकानों को ई-नीलामी के तहत बेचा जाएगा. 

Watch: पान की दुकान चलाने वाले की बेटी निशी गुप्ता पहले ही प्रयास में बनी जज, UPPSC PCS J 2022 परीक्षा में किया टॉप

Read More
{}{}