trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02122061
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

UP News 22 Feb highlights: सवा लाख तीन अभ्यर्थियों ने पहले दिन यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ी, नकल रोकने के सख्त इंतजाम

UP Board Exam Live highlights इस बार की बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने ख़ास तैयारियां की हैं. हिन्दी का पेपर पहली पाली में होने के साथ दूसरी पाली का एग्जाम शुरू हो गया है.पहली बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा के लिए बार कोड वाली कॉपियों का इस्तेमाल करने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक, पहले दिन सवा लाख तीन अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ दी है. नकल रोकने के सख्त इंतजामों का असर दिखा.  

Advertisement
UP Board Exam Live Update
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Feb 22, 2024, 09:24 PM IST
LIVE Blog

UP Board Exam Live highlights​: माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं का गुरुवार को पहला दिन रहा. पहले दिन हिन्दी और कॉमर्स का पेपर था. यूपी बोर्ड की दोनों पालियों की परीक्षा के बाद बोर्ड ने बताया कि करीब सवा तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 5 नकलची पकड़े गए. दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पहुंचे सात फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए हैं. परीक्षाओं का दौर अभी लंबा चलना है.

 

Read More
{}{}