trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02245440
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

UP Phase 4 Election 2024 Live: कन्नौज-खीरी में सबसे ज्यादा वोटिंग, कानपुर-शाहजहांपुर में सुस्ती

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की वोट‍िंग का चौथा चरण है.  यूपी में 13 सीटों के लिए दोपहर 1 बजे तक का मतदान हो चुका है. इसमें कन्नौज और लखीमपुर खीरी सीट पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. जबकि अकबरपुर में 38.20 फीसदी, बहराइच में 40.68 फीसदी, धौरहरा लोकसभा सीट में 43.25 फीसदी, इटावा में 37.68 फीसदी,  हरदोई में 39.45 फीसदी, फर्रुखाबाद सीट पर 40.39 प्रतिशत, कन्नौज लोकसभा में 43.14 प्रतिशत,  कानपुर में 33.84 फीसदी, खीरी में 43.31 प्रतिशत, मिश्रिख में 38.94 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 36.34 प्रतिशत, सीतापुर में 42.65 प्रतिशत और  उन्नाव में 38.69 फीसदी वोटिंग हुई है.  

Advertisement
UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting Live
Stop
Updated: May 13, 2024, 05:29 PM IST
LIVE Blog

Uttar Pradesh Phase Loksabha Election 2024 Live Updates: यूपी में 13 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा(उपचुनाव) सीट पर सोमवार को मतदान हुआ है. इसमें कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में अखिलेश यादव और लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी हैं. उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं. इनमें दोपहर 1 बजे तक 37 से 42 फीसदी तक वोटिंग हुई है. कन्नौज और खीरी की वीआईपी सीटों पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. 

Read More
{}{}