trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01968760
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Uttarkashi Tunnel Rescue Live update: उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का 9वां दिन, 6 प्लान बनेंगे संकटमोचक

Chhath Puja 2023 Arghya time Day 4: छठ महापर्व की शुरुआत इस साल 17 नवंबर से हो चुकी है और 20 नवंबर को यानी आज छठ का तौथा दिन है और जब उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

Advertisement
Chhath Puja 2023 Arghya time Day 4
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Nov 20, 2023, 06:52 PM IST
LIVE Blog

Chhath Puja 2023 Arghya ka samay Day 4: चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत इस साल 17 नवंबर से हो चुकी है. छठ के चौथा दिन भगवान सूर्य की उगते हुए पूजा की जाती है. इस दौरान सूर्योदय की टाइमिंग को लेकर लोगों को कन्फ्यूजन होता है कि कब और किस समय अर्घ्य दिया जाएगा. मान्यता है कि पूरी श्रद्धा से छठ माता और सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. छठ पूजा में शुद्धता के साथ ही पवित्रता का विशेष ख्याल रखा जाता है. इस पर्व में व्रती 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखता है फिर चौथे दिन के सूर्योदय अर्घ्य के बात पारण करता है.

Read More
{}{}