trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02024149
Home >>कानपुर

Kanpur News: बिजली कनेक्‍शन काटने पर हाथापाई, लाठी से उपभोक्‍ता का सिर फोड़ा, CCTV में कैद वीडियो

Kanpur News : 1600 रुपये बिजली का बिल बकाया होने पर एसएसओ ने काट दिया था कनेक्‍शन. शिकायत लेकर सब स्‍टेशन पहुंचा तो एसएसओ ने लाठी-डंडे से कर दी पिटाई. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Dec 22, 2023, 09:25 PM IST

कानपुर/प्रभात अवस्थी: कानपुर के किदवई नगर में बिजली का बिल जमा न करने पर बिजली काटने से बवाल हो गया. केस्को ऑफिस किदवई नगर गए उपभोक्‍ता और एसएसओ के बीच मारपीट हो गई. आरोप है कि एसएसओ ने बिजली उपभोक्‍ता पर लाठी बरसा दिए. इसमें उपभोक्‍ता का सिर भी फट गया. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस को दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. 

बिजली कनेक्‍शन कटने की शिकायत करने पहुंचा था उपभोक्‍ता 
दरअसल, कानपुर के बाबूपुरवा निवासी उपभोक्‍ता का 1600 रुपये बिजली का बिल बकाया था. बकाया बिल न जमा होने पर बिजली विभाग की ओर से उपभोक्‍ता का कनेक्‍शन काट दिया गया. इसकी शिकायत करने उपभोक्‍ता जेके शर्मा किदवई नगर सब स्‍टेशन पहुंचे. यहां बिजली कनेक्‍शन काटने को लेकर एसएसओ से विवाद हो गया. 

एसएसओ ने सिर पर बरसा दिए डंडे 
थोड़ी ही देर में बात हाथापाई तक पहुंच गई. बिजली उपभोक्‍ता का आरोप है कि एसएसओ ने सीट पर रखा डंडा उसके सिर पर मार दिया. इसमें उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आ गई. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया गया. उपभोक्‍ता ने मारपीट की शिकायत पुलिस से कर दी. 

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. उपभोक्‍ता का कहना है कि बिजली उपकेंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.  

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2023875","source":"Bureau","author":"Shubham Vishwakarma","title":"Electricity Bill : बकाया बिजली बिल को लेकर उपभोक्ता और SSO में हाथापाई","timestamp":"2023-12-22 17:51:32","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Electricity Bill : कानपुर के केस्को किदवई नगर खण्ड में उस वक्त बवाल मच गया. जब एक उपभोक्ता की बिजली काट दी गई. जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता ने बिजली बिल जमा नहीं किया था. जिसकी वजह से बिजली काट दी गई थी. 1600 रुपए के बकाया बिजली बिल को लेकर हुए एक्शन पर बात कहा सुनी से हाथापाई पर आ गई. SSO उपभोक्ता को डंडा मारते CCTV में कैद हुआ है. ये पूरा मामला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

\n","playTime":"PT1M36S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2212ZUP_KNP_INJURED_R.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/kanpur-fight-with-employees-who-came-to-disconnect-electricity-connection/2023875","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/12/22/2539376-thumbnail37.jpg?itok=1OwQans7","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2023875","source":"Bureau","author":"Shubham Vishwakarma","title":"Electricity Bill : बकाया बिजली बिल को लेकर उपभोक्ता और SSO में हाथापाई","timestamp":"2023-12-22 17:51:32","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Electricity Bill : कानपुर के केस्को किदवई नगर खण्ड में उस वक्त बवाल मच गया. जब एक उपभोक्ता की बिजली काट दी गई. जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता ने बिजली बिल जमा नहीं किया था. जिसकी वजह से बिजली काट दी गई थी. 1600 रुपए के बकाया बिजली बिल को लेकर हुए एक्शन पर बात कहा सुनी से हाथापाई पर आ गई. SSO उपभोक्ता को डंडा मारते CCTV में कैद हुआ है. ये पूरा मामला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

\n","playTime":"PT1M36S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2212ZUP_KNP_INJURED_R.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/kanpur-fight-with-employees-who-came-to-disconnect-electricity-connection/2023875","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/12/22/2539376-thumbnail37.jpg?itok=1OwQans7","section_url":""}