trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01760163
Home >>देहरादून

Uttarakhand IAS-PCS Transfer List: उत्तराखंड शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल, 36 IAS-PCS के हुए तबादले

Uttarakhand IAS-PCS Transfer List: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. धामी सरकार ने शुक्रवार सुबह 36 आईएएस और पीसीएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. देखिए किस अधिकारी को कौन सी जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement
Uttarakhand IAS-PCS Transfer List
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2023, 09:13 AM IST

Uttarakhand IAS-PCS Transfer List: उत्तराखंड शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. 36 आईएएस पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. सीएम धामी के आदेश के बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई. तबादला सूची पर लंबे समय से मंथन चल रहा था. गुरुवार देर रात अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं. आईएएस उदयराज सिंह को उधमसिंहनगर के नए डीएम पद पर तैनाती दी गई है.

इन अधिकारियों के हुए तबादले 
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को अध्यक्ष परिवहन निगम के पद से मुक्त किया गया है. लालरिन लियना प्रमुख सचिव समाज कल्याण को भी पद से मुक्त किया गया है. उन्हें आयुक्त परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राधिका झा सचिव समाज कल्याण बनाई गई हैं. हरी चंद्र सेमवाल को महानिदेशक संस्कृत विभाग की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस चंद्रेश यादव निदेशक शहरी विकास विभाग बने हैं. सचिव आर राजेश कुमार एनएचएम से हटाकर पीएमजेएसवाई का निदेशक बनाया गया है. सी रविशंकर सीईओ पर्यटन विकास परिषद को हटाकर कौशल विकास विभाग का निदेशक बनाया गया है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट- 

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच चमोली में भारी भूस्खलन, कई वाहन चपेट में आए

लिव इन रिलेशनशिप पर होगा सरकार का पहरा, जानें उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की ड्राफ्ट रिपोर्ट में क्या?

WATCH: भारी बारिश की वजह से चमोली में भूस्खलन, बदरीनाथ नेशनल हाइवे हुआ ब्लॉक

Read More
{}{}