trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02191853
Home >>UP Crime

Cyber Crime: बाबा विश्वनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड हुई अश्लील फोटो, फेसबुक अकाउंट हैक!

Kashi Vishwanath: काशी विश्वनाथ मंदिर का ऑफियल फेसबुक पेज हैक हो गया है. इतना ही नहीं पेज पर अश्लील फोटो के साथ लिकं भी पोस्ट किया था. अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई है.  

Advertisement
kashi vishwanath mandir
Stop
Sumit Tiwari |Updated: Apr 06, 2024, 02:38 PM IST

Kashi Vishwanath: आज कल साइबर अपराध की खबरें खूब सामने आ रही है. कई लोग लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक अकाउंट हैक खाते से पैसा निकाल लिए जाते है, लेकिन ये मामला आपको हैरान कर देगा. दरअसल इस बार साइबर अपराधियों ने देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया है. इतना ही नहीं हैकर ने काशी विश्वनाथ मंदिर के फेसबुक पेज पर अश्लील कंटेंट का लिंक पोस्ट किया है. करीब 15 मिनट पहले जानकारी मिलने के बाद विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने कंटेंट हटाने की कार्रवाई शुरू की है.  

काशी विश्वनाथ मंदिर का पेज हैक होते है न्यास तुरंत इस पर कार्रवाई करने में जुट गया. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन फेसबुक पेज हैक होने की जानाकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी थी. मंदिर प्रसाशन ने लिखा था कि शरारती तत्वों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. न्यास द्वारा फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर इसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. इन साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई के लिए साइबर कंप्लेन फाइल किया जाना प्रक्रिया में है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने असुविधा के लिए  खेद व्यक्त किया है.

बता दें काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाशन ने साइबर सेल टीम के साथ मिलकर पेज को रिकवर कर लिया है. मंदिर का फेसबुक पेज लगभग आधे घंटे तक हैक किया गया है. इस दौरान ऑनलाइन बुकिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. पेज हैक होने के बाद उस पर अश्लील फोटो के साथ फेसबुक लिंक पोस्ट किया गया था. साइबर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई है.  

यह भी पढ़े- Deoria News: देवरिया में बेखौफ बदमाश, सेल्स मैनेजर को घायल कर लाखों रुपये से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

Read More
{}{}