Home >>बरेली

UP news: दो महीने में एक बार भरना होगा बिजली का बिल! यूपी में ग्राहकों को फायदा देगी ये स्कीम

Bareilly news: बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाई गई योजना के तहत अब दो महीने में एक बार बिजली का बिल चुकाना पड़ेगा. योजना का ट्रायल किया जा रहा है.   

Advertisement
UP news: दो महीने में एक बार भरना होगा बिजली का बिल! यूपी में ग्राहकों को फायदा देगी ये स्कीम
Stop
Sumit Tiwari |Updated: Apr 18, 2024, 07:35 PM IST

Bijli Bill: बिजली विभाग के द्वारा अब एक नई योजना पर कार्य किया जा रहा है. अब बिजली उपभोक्ताओं के पास हर महीने की जगह दो महीने एक बार आएगा. यानी अब आपके घर पहले की तरह अब हर महीने मीटर रीडर रीडिंग लेने नहीं आएंगे. वह दो महीने में एक बार मीटर की रीडिंग से बिल तैयार करके उपभोक्ता को देगा. अब आपके घर पर हर दूसरा बिल ऑटो निगम से जनरेट दिया जाएगा.

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने इस योजना का ट्रायल डिविजन स्तर से शुरू कर दिया है. इसको सफल बनाने के लिए हर जिले में डिवीजन स्तर पर 5-5 हजार उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है. अधिकारियों का यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को दो महीने में एक बिल रीडिंग आधारित जमा करना होगा, जबकि दूसरा औसत रीडिंग से बने हुए बिल का भुगतान करना पड़ेगा.

इस योजना के पीछे बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर ऐसा हो जाता है तो कर्मचारियों को हर उपभोक्ता के परिसर तक पहुंचना संभव होगा. हालांकि योजना को लेकर विभाग के कई इंजीनियर सवाल भी उठा रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर कहने से बच रहे हैं. अगर ये योजना सफल हो जाती है तो बरेली के साथ पूरे प्रदेश में भी इसे लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़े- Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट से 4 दिनों के लिए उड़ानें बंद, यूपी के हवाई यात्री जरूर पढ़ लें ये खबर

यह भी पढ़े- CUET PG RESULT 2024: सीयूईटी पीजी टेस्ट में बजा यूपी का डंका, इन विश्वविद्यालयों के हैं छात्र

{}{}