trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01869740
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

सपा के एक और विधायक पर कसा शिकंजा, हत्या की साजिश में FIR दर्ज

Bareilly News : बरेली के बहेड़ी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ने सपा विधायक पर निकाय चुनाव के दौरान घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है. पूर्व चेयरमैन की शिकायत पर सपा विधायक के खिलाफ चार महीने बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.  

Advertisement
SP MLA Ataur Rahman
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 13, 2023, 05:07 PM IST

अजय कश्‍यप/बरेली : यूपी में इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव के बाद एक सपा विधायक की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. बरेली में सपा विधायक अताउर्रहमान समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सपा विधायक पर निकाय चुनाव के दौरान तमंचा और धारदार हथियार से हमला कराने के आरोप है. बहेड़ी के पूर्व चेयरमैन के पति ने मुकदमा दर्ज करवाया है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, बरेली के बहेड़ी की पूर्व चेयरमैन के पति नसीम अहमद ने बताया कि उनकी पत्‍नी फैजुल अजीम का सपा से नगर पालिका अध्‍यक्ष पद के लिए टिकट मिल रहा था. इतना ही नहीं फैजुल का नाम भी पक्‍का हो गया था लेकिन बाद में टिकट काटकर किसी दूसरे को दे दिया गया. इसके बाद फैजुल ने बसपा से चुनाव लड़ा. 

आरोपितों ने कबूल की थी हत्‍या करने वाली बात  
नसीम अहमद का आरोप है कि निकाय चुनाव में वह वोट मांगने के लिए भ्रमण कर रहे थे, तभी शहजाद और तारिक ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया. इतना ही नहीं समर्थकों ने शहजाद को तमंचे के साथ पकड़ भी लिया था. वहीं, तारिक फरार हो गया था. पूछताछ में शहजाद ने कबूल किया था कि वह सपा विधायक अताउर्रहमान और पूर्व अध्‍यक्ष अंजुम राशिद के कहने पर हत्‍या की साजिश रची थी. 

इन पांच लोगों पर FIR
अब सपा विधायक अताउर्रहमान, पूर्व चेयरमैन अंजुम राशिद, शहजाद, मोहम्‍मद तारिक लाड़ी और इमरान के खिलाफ हत्‍या की सुपारी देने समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, सपा विधायक अताउर्रहमान का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी है. निकाय चुनाव के चार महीने बाद मुकदमा दर्ज करना यह दर्शाता है कि किसी के दबाव में FIR दर्ज की गई है. 

विधानसभा चुनाव में आमने-सामने रह चुके हैं दोनों नेता 
बता दें कि सपा विधायक अताउर्रहमान के खिलाफ नसीम अहमद ने 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसमें नसीम अहमद को करीब 66 हजार और सपा विधायक अताउर्रहमान को 63 हजार वोट मिले थे. सपा विधायक चुनाव हार गए थे. हालांकि, नसीम अहमद की पत्‍नी बहेड़ी नगर पालिका से चैयरमैन का चुनाव जीत गईं. 

WATCH: महाकाल की शरण में 'महाराज', विशेष पूजा कर लिया बाबा का आशीर्वाद

Read More
{}{}