PHOTOS

यूपी के इस शहर में 5 हजार साल पुराना ताल, महाभारत के योद्धाओं ने किया था स्नान

Aligarh ka achal Taal: आस्था का प्रतीक अलीगढ़ का ऐतिहासिक अचल ताल महाभारत  से जुड़ा हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि यहां के अचल ताल में महाभारत के नकुल और सहदेव ने स्नान किया था.

 

 

Advertisement
1/10
अलीगढ़
अलीगढ़

अलीगढ़ शहर ताला और तहजीब का जिला है. यहां पर बहुत ही ऐसी जगहें है जिनका संबंध ऐतिहासिक है.

 

2/10
अचल ताल
अचल ताल

ऐसा ही एक बीच शहर में बने अचल ताल का इतिहास. ये अपनी सुंदरता और ऐतिहासिक हिस्ट्री के कारण जाना जाता है.

 

3/10
5 हजार पुराना इतिहास
5 हजार पुराना इतिहास

अचल ताल करीब 5000 साल से ज्यादा पुराना है. लेकिन इसका उल्लेख महाभारत में भी पढ़ने को मिलता है.

 

4/10
नकुल और सहदेव
नकुल और सहदेव

ऐसा कहा जाता है कि महाभारत काल के दौरान यहां दो पांडवों नकुल और सहदेव ने शिवरात्रि के समय स्नान किया था. 

 

5/10
पांडव काल से जुड़ा इतिहास
पांडव काल से जुड़ा इतिहास

उस समय इसका जल इतना शुद्ध था की जो कोई व्यक्ति भी इसमें स्नान करता था तो उसको त्वचा संबंधित रोगों से मुक्ति मिल जाती थी. 

 

6/10
मुगल काल में भी महत्ता
मुगल काल में भी महत्ता

किवदंती के अनुसार मुगल काल में भी इसकी महत्ता मानी गई थी. 

 

7/10
20 फुट ऊंची शिव प्रतिमा
20 फुट ऊंची शिव प्रतिमा

 अचल सरोवर के ठीक बीचों बीच में गुमटी पर 20 फुट ऊंची शिव प्रतिमा स्थापित है. इसके चारों ओर फव्वारे हैं. 

 

8/10
एलिवेटर परिक्रमा मार्ग
एलिवेटर परिक्रमा मार्ग

510 मीटर का एलिवेटर परिक्रमा मार्ग, आरती घाट, और बैठने की जगहें जिससे लोग यहां बैठकर आनंद ले सकें.

9/10
पानी की सुंदरता
पानी की सुंदरता

शिव प्रतिमा के चारों ओर पानी है जो बहुत ही सुंदर लगता है. पानी में मछली और जलीय जीव भी हैं. बेहतर वातावरण देने के लिए एयरवेटर हैं.

 

10/10
सरयू पार की लीला
सरयू पार की लीला

रामलीला के समय यहां की सुंदरता देखते ही बनती है. यहां पर सरयू पार की लीला की जाती है. मेले जैसा माहौल होता है.