trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02143123
Home >>आगरा

Etawah News : सीएम योगी ने इटावा को दी सौगात, 238 करोड़ की 271 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

 Etawah News : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अंतर्गत निर्माण पूरा होने के बाद सीएम इटावा में 500 बेड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया.

Advertisement
Etawah News
Stop
Zee News Desk|Updated: Mar 07, 2024, 12:33 PM IST

EtawahNews : लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा जारी है. बुधवार को सीएम योगी इटावा जिले में 500 बेड स्पेशियलिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया. साथ ही आयुष विभाग की 238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शुरू होने से इनमें अंकोलाजी, कार्डियोलाजी, गैस्ट्रो, पलमोनरी, नेफ्रोलाजी, यूरोलाजी, मेडिसिन सर्जरी, पीडियाट्रिक वार्ड, एंडेफिनोलाजी वार्ड, क्लीनिकल हीमोटोलाजी, कैंसर आदि, यहां पर 14 विभागों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग संचालित होंगे. दरअसल यहां इटावा ही नहीं बल्कि कई जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.

दरअसल बजट के अभाव में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कार्य रुक गया था. 14.82 करोड़ रुपये की धनराशि फंसी होने से निर्माण कार्य 2015- 2017 के बीच रुक गया था. इसके बाद निर्माण कार्य की व्यवास्था करके कार्य को दूबारा तेजी के साथ शुरू किया गया. इसका उद्धाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जारिए आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो स्टेशन तक सफर किया. दरअसल आगरा मेट्रो की कुल लागत 8,379 करोड़ रुपये है. 30 किलोमीटर लंबे दो कॅारिडोर होंगे. साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. यात्रियो का किराया 10 से लेकर 30 रुपये तक देना होगा. 

वहीं आपको बता दें कि यूपी के गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन के दूसरे खंड कि शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका भी उदघाटन किया . मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन का उदघाटन किया. मौजूदा समय में नमो भारत ट्रेन  साहिबाबाद से दुहाई के बीच तक रही है.  

 

 

यह भी पढ़ें- Agra Metro Inauguration: पीएम मोदी ने ताजनगरी को दिया बड़ा चुनावी तोहफा, आगरा मेट्रो का किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें- Lucknow name change: लोकसभा चुनाव के पहले बदलेगा लखनऊ का नाम! योगी सरकार ने तलब कर ली रिपोर्ट

Read More
{}{}