trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand0683135
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

गोरखपुर में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 20

मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने बताया कि सोमवार को खजनी इलाके से कोरोना मरीज मिला है. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. 

Advertisement
फाइल फोटो
Stop
Pradeep Tiwari|Updated: May 18, 2020, 09:05 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीते 24 घंटे में 5 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक रविवार शाम को 4 मामले सामने आए थे, जबकि आज कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है.

मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने बताया कि सोमवार को खजनी इलाके से कोरोना मरीज मिला. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, धुवहा गांव के आस-पास के एरिया को सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 65 वर्षीय बुजुर्ग 13 मई को गुजरात के अहमदाबाद से अपने गांव लौटे थे. बुजुर्ग सर्दी, बुखार से पीड़ित थे.

वहीं, पुलिस अधीक्षक साउथ विपुल कुमार ने बताया कि जिस गांव में कोरोना मरीज मिले हैं, उनके आसपास के 3 किलोमीटर के एरिया को सील किया गया है. साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.

Read More
{}{}