trendingNow11257753
Hindi News >>देश
Advertisement

Unparliamentary Words: 'सदन के भीतर किसी भी शब्द पर पाबंदी नहीं', विवाद के बीच लोकसभा स्पीकर ने दी ये सफाई

Unparliamentary Words: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि देश में भ्रम नहीं होना चाहिए. संसद में किसी शब्द को बैन नहीं किया है. जिन शब्दों को विलोपित की लिस्ट में शामिल किया गया है उसकी पूरी डिक्शनेरी है जिसमें 1100 पन्ने हैं.

फाइल फोटो
Stop
Bramh Prakash Dubey|Updated: Jul 14, 2022, 07:59 PM IST

Unparliamentary Words: असंसदीय शब्दों की सूची को लेकर छिड़े विवाद को लेकर लोकसभा स्पीकर ने तस्वीर साफ करने की कोशिश की है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि देश में भ्रम नहीं होना चाहिए. किसी शब्द को बैन नहीं किया है. जिन शब्दों को विलोपित की लिस्ट में शामिल किया गया है उसकी पूरी डिक्शनेरी है जिसमें 1100 पन्ने हैं. साल 1954 से अबतक समय समय पर निकाला जाता है. 2010 से हर साल यह निकाला जाता है.

किस संदर्भ में बोले गए शब्द?

ओम बिरला ने कहा कि जो शब्द अ-संसदीय शब्द की सूची में शामिल किए गए हैं, वे वही शब्द हैं जो किसी विधानसभा में या किसी भी सदन में कहे गए हैं और उनको कार्यवाही से उस दौरान निकाला गया है. लेकिन साथ ही लोकसभा स्पीकर ने साफ किया कि उस दौरान वह शब्द किस संदर्भ में कहा गया है, यह मायने रखता है. ऐसा नहीं है कि वह शब्द लोकसभा या राज्यसभा की कार्यवाही में बोला नहीं जा सकता. 

कैसे होता है तय?

शब्द किस संदर्भ में बोला जा रहा है उसी के आधार पर लोकसभा स्पीकर खुद से या किसी सदस्य की शिकायत पर यह तय करते हैं कि कौन सा शब्द- असंसदीय बोला गया है और उसको कार्यवाही से हटाया जाए या नहीं. साथ ही स्पीकर की तरफ से कहा गया कि सदन के अंदर किसी सांसद को कोई बात कहने पर कभी कोई कार्यवाही नहीं हो सकती है. अगर कोई गलत बात बोलता है तो देश देखेगा.

घड़ियाली आंसू से आपत्ति?

Zee news की तरफ से जब सवाल पूछा गया कि घड़ियाली आंसू वाले शब्द को भी असंसदीय शब्दों की डिक्शनरी में रखा गया है तो क्या इस पर पाबंदी है? इसको लेकर लोकसभा स्पीकर ने साफ किया है कि घड़ियाली आंसू शब्द पर पाबंदी नहीं है, ना ही किसी दूसरे शब्दों पर है. सिर्फ यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस शब्द का उपयोग किस संदर्भ में किया जा रहा है. तभी यह तय होगा कि यह शब्द आ संसदीय है या नहीं और इसको कार्यवाही से निकाला जाए या नहीं.

हर साल जारी होती है सूची

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि 1954 से लगातार हर साल असंसदीय शब्दों की सूची एक किताब के रूप में जारी की जाती है. 2009 तक जो किताब बनी, उसमें उन शब्दों को रखा गया है जो कभी ना कभी संसदीय कार्यवाही से हटाए गए. उसके बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से हर साल अनपार्लियामेंट्री शब्दों की सूची जारी की जाती है. अभी जो सूची जारी की गई वह कोविड-19 के चलते देरी से हुई. यह साल 2021 की रिपोर्ट है.

अब हमने कागज की बचत करने के लिए इस रिपोर्ट को संसद सदस्यों के पोर्टल पर सीधे डालना शुरू कर दिया है और असंसदीय शब्दों वाली यह रिपोर्ट लोकसभा की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इसमें कुछ भी नया नहीं है. कांग्रेस की तरफ से उठाए गए सवालों को लेकर स्पीकर ने कहा कि वह राजनीति में नहीं पड़ना चाहते हैं. सभी सदस्यों को यह जानकारी है कि किसी भी शब्द पर पाबंदी नहीं है और वह अपनी बात किसी भी तरीके से जो संसदीय मर्यादा के अनुकूल है, सदन के भीतर रख सकते हैं.

सरकार की मर्जी से जारी नहीं होती सूची

हालांकि विपक्ष की तरफ से इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा गया कि सरकार ने विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की है, जिससे उसकी आलोचना सदन के भीतर ना की जा सके. इसको लेकर भी लोकसभा स्पीकर ने साफ किया है कि असंसदीय शब्दों को जारी करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Read More
{}{}