trendingNow11815545
Hindi News >>देश
Advertisement

गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, आपको कैसा PM चाहिए, CHINA को जमीन देने वाला या...

Congress vs BJP: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूछा, ‘सर आपको हिंदुओं से क्या दिक्कत है? देश के बंटवारे से लेकर आज राम मंदिर निर्माण तक कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के खिलाफ रही है.’

गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, आपको कैसा PM चाहिए, CHINA को जमीन देने वाला या...
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 08, 2023, 02:35 PM IST

Rajasthan News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप और आपका वोट बैंक कैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं? जो चीन को जमीन दे या पाकिस्तान के सामने झुक जाए?’

शेखावत, गहलोत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था, 'नरेंद्र मोदी बीजेपी और हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं.'

केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'मुहब्बत की दुकानें खोलने वालों की जुबानी सुनिए, पहले कहते थे कि मोदी जी सिर्फ बीजेपी के प्रधानमंत्री हैं और अब कहने लगे हैं कि वह हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं.‘

शेखावत ने पूछा, ‘सर आपको हिंदुओं से क्या दिक्कत है? देश के बंटवारे से लेकर आज राम मंदिर निर्माण तक कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के खिलाफ रही है.’

क्या कहा था गहलोत ने?
सोमवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में नए जिलों के उद्घाटन समारोह के दौरान गहलोत ने यह बयान दिया था. प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर की घटना का जिक्र करते समय राजस्थान का नाम लिए जाने की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री पद का मान सम्मान हम अब भी करते हैं. प्रधानमंत्री देश का होता है न कि भाजपा का .… प्रधानमंत्री को अपने बारे में अभी तक भ्रम है कि मैं भाजपा का प्रधानमंत्री हूं….’

गहलोत ने कहा,‘बोलचाल और ‘बॉडी लैंग्वेज’ में उनका जो व्यवहार है उससे ऐसा लगता है कि जैसे वह एक पार्टी के प्रधानमंत्री हैं. वह खाली हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं… यह बहुत खतरनाक बात है…. मोदी जी ऐसा क्यों मानते हैं कि मैं केवल भाजपा का प्रधानमंत्री हूं, मैं खाली हिंदुओं का प्रधानमंत्री हूं.’

गहलोत ने कहा कि मोदी लोकतंत्र में प्रधानमंत्री चुने गए हैं और कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की स्थापना की है और उसे जिंदा रखा है.

(इनपुट - एजेंसी)

Read More
{}{}