trendingNow11768778
Hindi News >>देश
Advertisement

मुंबई में अलर्ट, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश बन सकती है आफत, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

दिल्ली में गुरुवार को भारी बारिश के बाद जल जमाव की समस्या देखने को मिली. सोशल मीडिया पर पूरे दिन दिल्ली में जलभराव की शिकायतें और वीडियो शेयर होती रहीं. इस दौरान बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जलभराव की समस्या पर ध्यान देने को कहा. 

मुंबई में अलर्ट, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश बन सकती है आफत, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Stop
Ajit Tiwari|Updated: Jul 06, 2023, 08:50 PM IST

उत्तर भारत में मानसून आफत बनकर बरस रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आने वाले 5 दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं, विभाग ने मुंबई में मध्यम से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यहां और अधिक भारी बारिश का अनुमान है. बिहार में एक दिन पहले भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई. इधर, पहाड़ी राज्यों में भी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. हिमाचल में तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. 

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली में गुरुवार को भारी बारिश के बाद जल जमाव की समस्या देखने को मिली. सोशल मीडिया पर पूरे दिन दिल्ली में जलभराव की शिकायतें और वीडियो शेयर होती रहीं. इस दौरान बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जलभराव की समस्या पर ध्यान देने को कहा. 

मुंबई में ‘ऑरेंज’ अलर्ट
मुंबई में रात भर मध्यम से भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए यहां और अधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है. बीएमसी ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम से एक अधिकारी ने बताया कि जलजमाव के कारण सायन में कुछ बसों के रूट बदले गए हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने बुधवार शाम को अपने ‘जिला पूर्वानुमान और चेतावनी’ में मुंबई के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें छिटपुट स्थानों पर ‘‘भारी से बहुत भारी वर्षा’’ का पूर्वानुमान जताया गया है.

Read More
{}{}