trendingNow11508782
Hindi News >>देश
Advertisement

New Year Celebration: नए साल पर मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन जाने का है प्लान, तो पहले पढ़ लें यह खबर

Traffic Management: नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन जाते हैं. इसे देखते हुए ट्रेफिक व्यवस्था में काफी बदलाव किए गए हैं. 

New Year Celebration: नए साल पर  मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन जाने का है प्लान, तो पहले पढ़ लें यह खबर
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 31, 2022, 12:26 PM IST

Traffic Management:  नए साल के मौके पर अगर आपका वृंदावन जाने का प्लान है तो पहले वहां की यातायात व्यवस्था के बारे में अच्छी तरह से जान लें नहीं तो आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए वृंदावन में बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा वहीं मथुरा ,गोवर्धन और बरसाना में भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

30 दिसंबर से 2 जनवरी तक वृंदावन की यातायात व्यवस्था इस प्रकार की होगी:-

प्रतिबंधित रास्ता
-छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टी लेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा, मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृंदावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-पुलिस चौकी जैत के पास कट से एन एच-2 से और परिक्रमा मार्ग कट एन एच -2 से भारी वाहन, हल्के वाहन सुनरख रोड,वृंदावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।

पार्किंग व्यवस्था
जो लोग यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन की जाएंगे उन्हें यहां वाहन पार्क करना होगा- दारुक पार्किंग, TFC मैदान पार्किंग, पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर ), पानी घाट तिराहा पार्किंग, मंडी पार्किंग, शिवा ढाबा के सामने.

-मृथुरा शहर की ओर से वृंदावन आने श्रद्धालुओं को यहां वाहन का पार्क करना होगा- TFC मैदान पार्किंग, चौहान पार्किंग, मंडी पार्किंग, ITI कॉलेज पार्किंग, पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा.

-नेशनल हाईवे छटीकरा से वृंदावन की ओर आने वालों को पार्किंग यहां करनी होगी - माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन), माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2 (बडे वाहन), माता वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में खाली मैदान में पार्किंग-3 (बडे वाहन), रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन), मल्टी लेबल पार्किंग, हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (ई-रिक्शा स्टेण्ड), प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग, जादोन पार्किंग.

मथुरा की यातायात व्यवस्था

-गोवर्धन चौराहा,मंडी चौराहा,मसानी ,गोकुल रेस्टोरेंट थाना हाइवे कट,लक्ष्मी नगर तिराहा, गोकुल वैराज मोड से मथुरा शहर की ओऱ सभी प्रकार के भारी वाहन नहीं जा सकेंगे.

-गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओऱ आने वाली सभी रोडवेज,प्राइवेट बस प्रतिबंधित रहेगी। ये बस माल गोदाम होकर बस स्टैण्ड तक आ सकेगी । नये बस अड्डे से माल गोदाम होकर अपने गंतव्य को जायेगी।

-टैंक चौराहे से स्टेट बैक चौराहे की ओर आने जाने वाली रोडवेज बस प्रतिबंधित रहेगी। ये बस लक्ष्मी नगर तिराहे से गोकुल वैराज बाइपास होकर अपने गंतव्य को जायेगी।

मथुरा में पार्किग व्यवस्था
रामलीला मैदान कल्याण करोति ,महाविद्या कालोनी,मल्टी लेवल पार्किग होलीगेट के पास,डींग गेट चौकी के पास प्राइवेट पार्किग के अलावा भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के सामने खाली मैदान में पार्किंग बनाई गई है।

गोवर्धन की यातायात व्यवस्था

इन मार्गों पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
-एकता तिराहा,राजीव तिराहा,डींग अड्डा से सभी तरह के वाहन दान घाटी मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे, परिक्रमा मार्ग पर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेगे, कुंजीलाल तिराहा,मुखरायी तिराहा,जमनावत चौराहा बंबा बाइपास,नीम गांव तिराहा से महमूदपुर चौराहा से गोवर्धन की ओर सभी तरह के भारी वाहन नहीं जा सकेंगे.

पार्किंग
एकता तिराहा के पास मल्टी लेवल पार्किग, डीएवी स्कूल के पास नगर निगम की पार्किग, एकता सेवा सदन के सामने खाली जगह में पार्किंग, राधा कुण्ड तिराहा के पास खाली जगह में पार्किंग, डींग अड्डा तिराहा से डींग रोड पर प्राइवेट पार्किंग.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}