trendingNow11814462
Hindi News >>देश
Advertisement

J&K News: पूंछ में LOC पर घुसपैठ की कोशिश करने वाले 2 आतंकी ढेर, 24 घंटे अलर्ट पर है सेना

Encounter At LOC: भारतीय सेना ने 24 घंटे में दूसरी बार घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. खबर है कि पूंछ में LOC के पास दो आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे लेकिन भारतीय सेना ने इन आतंकियों को वहीं मार गिराया.

फाइल फोटो
Stop
Syed Khalid Hussain|Updated: Aug 07, 2023, 07:08 PM IST

Terrorist Killed in Jammu Kashmir: पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की 2 कोशिशों को नाकाम करते हुए 4 आतंकों को मार गिराया है. सेना ने सोमवार को कहा किया कि जम्मू के पूंछ जिले में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और 2 आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा पीआरओ जम्मू लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील ने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने घुसपैठ कर रहे 2 आतंकवादियों की हरकत देखी. एक आतंकवादी तुरंत मार गिराया गया, दूसरे आतंकवादी ने नियंत्रण रेखा पर वापस भागने की कोशिश की और वह भी मारा गया. दूसरे आतंकी को एलओसी (LOC) के पास गिरते हुए देखा गया. कर्नल सुनील ने कहा कि फिलहाल यह ऑपरेशन अभी भी जारी है.

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया था. उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा पुलिस और सेना द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई और एक आतंकवादी को मार गिराया गया. लेफ्टिनेंट कर्नल एमके साहू ने कहा है कि खुफिया एजेंसियों से प्राप्त विश्वसनीय घुसपैठ इनपुट के आधार पर 6 अगस्त 2023 को कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर के अमरोही गांव के सामान्य क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था.

आतंकियों की घुसपैठ नाकाम

सतर्क सुरक्षा बलों के सह क्रियात्मक प्रयासों और समय पर कार्रवाई ने सुबह-सुबह घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया और 1 एके राइफल, 6 पिस्तौल सहित पाकिस्तानी मुद्रा नोटों जैसी भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई. इस बीच राजौरी में आतंकवाद विरोधी अभियान में राजौरी जिले के गुंधा-खवास गांव में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था.

कर्नल सुनील ने दिया बयान

डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने एक बयान में कहा कि 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने का इनपुट था और घेरा तोड़ने की उनकी बार-बार की कोशिशों को विफल कर दिया गया. भागने के सभी मार्गों को बंद करने के लिए और अधिक सुरक्षा बल बुलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा विशेष बलों को लाया गया था, जबकि रात में सक्षम क्वाडकॉप्टर, मानव रहित हवाई वाहन और खोजी कुत्तों को भी सेवा में लगाया गया था.

घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम

बाद में सुरक्षा बलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपरेशन की जानकारी देते हुए कहा गया, 1 आतंकवादी मारा गया और सेना ने 1 एके सीरीज राइफल, 5 मैगजीन, 4 हैंड ग्रेनेड, 1 बैग, पाकिस्तान मार्किंग वाले कपड़े बरामद किए. पिछले एक महीने से उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और उरी तथा पुंछ-राजौरी में एक दर्जन से अधिक घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया गया है. 

सीमा पर सतर्क रहने के निर्देश

खुफिया विभाग के इनपुट के बाद एलओसी और आईबी पर तैनात सेना और पुलिस को पहले से ही सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. लगभग 150-200 प्रशिक्षित आतंकवादियों को ले जाने वाले लॉन्च पैड मौका मिलने पर सीमा पार करने के लिए तैयार हैं। जम्मू कश्मीर में एलओसी और आईबी पर पहले से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और दिन-रात गश्त जारी रखी गई है.

Read More
{}{}