trendingNow12110220
Hindi News >>देश
Advertisement

Rajya Sabha Polls: राज्यसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी समेत इन उम्मीदवारों ने किया नामांकन; जीत भी तय

Rajya Sabha Chunav News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्याबल है. राजस्थान में भी उसके पास गिनी चुनी सीट जिताने का संख्याबल है. कांग्रेस ने फिलहाल मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

Rajya Sabha Polls: राज्यसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी समेत इन उम्मीदवारों ने किया नामांकन; जीत भी तय
Stop
Shwetank Ratnamber|Updated: Feb 14, 2024, 02:05 PM IST

Rajya Sabha elections Congress Nominations: कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का है जो राजस्थान से प्रत्याशी हैं. पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता और अपने प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है. सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, बिहार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह फिलहाल बिहार से ही राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है.

कांग्रेस ने इन राज्यों में नहीं खोले पत्ते

कांग्रेस के महाराष्ट्र के अपने वरिष्ठ नेता चंद्रकांत हंडोरे को प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. सोनिया गांधी वर्ष 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी. 

कांग्रेस ने फिलहाल मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

ऐसा है चुनावी कार्यक्रम

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 8 फरवरी से हो चुकी है और इसकी आखिरी तिथि 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. आपको बताते चलें कि अगर जरूरत पड़ी तो फिर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Read More
{}{}