राजस्थान विधानसभा में क्यों गूंजा लव मैरिज का मुद्दा, जानें का क्या है मामला

Anuj Singh
Jul 05, 2024

विधानसभा

राजस्थान में विधानसभा का दूसरा सत्र शुरू हो चुका है.

प्रेम-विवाह

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में प्रेम-विवाह का मुद्दा उठा.

पूसाराम गोदारा

विधायक पूसाराम गोदारा ने विधानसभा में प्रेम-विवाह मुद्दा उठाया .

इजाज़त

विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा - प्रेम विवाह से पहले माता-पिता की इजाज़त ली जाए .

परिवारों को टूटते

दरअसल, प्रेम-विवाह के कारण आजकल कई सारे परिवारों को टूटते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है.

क्षेत्र की हकीकत

विधानसभा सत्र में गोदारा ने अपने क्षेत्र की हकीकत बताते हुए इसका मुद्दा उठाया है.

बच्चे

आज के युग में बच्चे घर वाले से बिना पूछे प्रेम-विवाह कर लेते हैं.

दूरी

प्रेम-विवाह के कारण बच्चे अपने माता-पिता से दूरी भी बना लेते हैं.

रतनगढ़

पूसाराम गोदारा चुरू के रतनगढ़ से कांग्रेस के विधायक है.

युवतियां

गोदारा ने आगे कहा कि कई बार युवतियों के जाने के मामले आ रहे,तो कई जगह विवाहिता परिवार छोड़कर जा रही है .

संख्या

गोदारा ने इस मुद्दे को लेकर आगे कहा कि क्षेत्र में ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है,जब बच्चियां बहकावे में आ जाती हैं.

प्रताड़ना

प्रेम-विवाह के कारण समाज में माता-पिता के लिए बड़ी प्रताड़ना होती है.

विधायक पूसाराम गोदारा ने सदन में बोले - सरकार को इस मुद्दे को लेकर ध्यान देना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story