trendingVideos12217850/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Hanuman Jayanti: चिड़ावा में अनूठा हनुमान मंदिर, यहां 11 मुखी अवतार की होती है पूजा

Hanuman Jayanti, Jhunjhunu News: आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है. मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वैसे तो देशभर के मंदिरों में बजरंग बली की कहीं छोटी तो कहीं विशालकाय एक मुखी या पंचमुखी रूप की प्रतिमा स्थापित है. लेकिन देशभर में केवल 11 ही मंदिर ऐसे हैं. जहां हनुमान के 11 मुखी अवतार के दर्शन कर भक्त पूजा करते हैं. इन्हीं विशेष मंदिरों में शामिल है झुंझुनूं जिले के ओजटू की परसादाराम की ढाणी स्थित 11 मुखी हनुमान धाम. यहां बजरंग बली की अष्ट धातु की 1100 किलो वजनी 11 मुखी अवतार की प्रतिमा स्थापित है. प्रदेश में इस तरह का दूसरा मंदिर श्रीगंगानगर में है. देखिए वीडियो

Hanuman Jayanti, Jhunjhunu News: आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है. मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वैसे तो देशभर के मंदिरों में बजरंग बली की कहीं छोटी तो कहीं विशालकाय एक मुखी या पंचमुखी रूप की प्रतिमा स्थापित है. लेकिन देशभर में केवल 11 ही मंदिर ऐसे हैं. जहां हनुमान के 11 मुखी अवतार के दर्शन कर भक्त पूजा करते हैं. इन्हीं विशेष मंदिरों में शामिल है झुंझुनूं जिले के ओजटू की परसादाराम की ढाणी स्थित 11 मुखी हनुमान धाम. यहां बजरंग बली की अष्ट धातु की 1100 किलो वजनी 11 मुखी अवतार की प्रतिमा स्थापित है. प्रदेश में इस तरह का दूसरा मंदिर श्रीगंगानगर में है. देखिए वीडियो

Video Thumbnail
Advertisement
Read More