trendingVideos11670973/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Ujjain : 51 फुट ऊंचे दो दीप स्तंभ में अचानक जलने लगे दीप, भक्त बोले मां का रुद्र रूप

Ujjain Temple : धार्मिक नगरी उज्जैन में शिप्रा किनारे स्थापित 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ माता हरसिद्धि के नाम से प्रसिद्ध है. जहां कहा जाता है कि माता सती की दाहिनी कोहनी गिरी. माता के स्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को जमकर वायरल हुआ. वीडियो में मंदिर परिसर में स्थित 51 फुट ऊंचे दो दीप स्तंभ मैं दोपहर के वक्त अचानक दीप प्रज्वलित हो जाते हैं. अब कोई अचानक हुए इस दीप प्रज्वलन को चमत्कार मान रहा है तो कोई माता सती का रूद्र रूप बता रहा है. इस आइये जानते हैं मंदिर के पुजारी और आसपास के दुकान संचालकों का क्या कहना है क्योंकि हर रोज देर शाम संध्या आरती के वक़्त माता के धाम में दीप प्रज्वलन किया जाता. दोपहर में अचानक हुई ये घटना एक रहस्य बन गई है. देखिए इस बारे में मंदिर के पुजारी का क्या कहना है. देखिए वीडियो-

Ujjain Temple Shaktipeeth Mata Harsiddhi  : धार्मिक नगरी उज्जैन में शिप्रा किनारे स्थापित 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ माता हरसिद्धि के नाम से प्रसिद्ध है.वीडियो में मंदिर परिसर में स्थित 51 फुट ऊंचे दो दीप स्तंभ मैं दोपहर के वक्त अचानक दीप प्रज्वलित हो जाते हैं. अब कोई अचानक हुए इस दीप प्रज्वलन को चमत्कार मान रहा है तो कोई माता सती का रूद्र रूप बता रहा है.  देखिए वीडियो-

Video Thumbnail
Advertisement
Read More