Zee Rajasthan >>Videos
Videos

Tiger Video: हल्की बूंदाबांदी में टाइगर ने की अठखेलियां, ST-15 को देख पर्यटक हुए गदगद

Tiger Video: मई के महीने में आसमान से बरसती आग ने जहां अपने प्रचंड ताप से आमजन तो क्या वन्य जीवों को भी प्रभावित कर दिया है. लगातार पांच सात दिनों से अलवर (Alwar) का तापमान 45 डिग्री के आसपास चल रहा है. इस बरसती प्रचंड वेग से आती गर्मी के कारण अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण (Sariska Tiger Reserve) के वन्य जीव व्यथित हो गए हैं. रविवार को सैलानियों का तांता लगा रहा. इसी दरमियान सैलानियों की जिप्सियों के सामने टाइगर ST-15 को देख पर्यटक गदगद हो गए. टाइगर ने पास ही बने वाटर होल के पास गर्मी से राहत पाने के लिए टाइगर ने पानी में डुबकी लगाई. ऐसा नजारा देखकर टूरिस्ट भी रोमांचित हो गए.

Tiger Video: मई के महीने में आसमान से बरसती आग ने जहां अपने प्रचंड ताप से आमजन तो क्या वन्य जीवों को भी प्रभावित कर दिया है. लगातार पांच सात दिनों से अलवर (Alwar) का तापमान 45 डिग्री के आसपास चल रहा है. इस बरसती प्रचंड वेग से आती गर्मी के कारण अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण (Sariska Tiger Reserve) के वन्य जीव व्यथित हो गए हैं. रविवार को सैलानियों का तांता लगा रहा. इसी दरमियान सैलानियों की जिप्सियों के सामने टाइगर ST-15 को देख पर्यटक गदगद हो गए. टाइगर ने पास ही बने वाटर होल के पास गर्मी से राहत पाने के लिए टाइगर ने पानी में डुबकी लगाई. ऐसा नजारा देखकर टूरिस्ट भी रोमांचित हो गए.

|May 20, 2024, 01:56 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos