trendingVideos11766690/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Vegetables prices: राजस्थान में सब्जियों के भाव छू रहे आसमान, जानिए ताजा भाव

Vegetables prices In Rajasthan : मौसम के बदलाव के साथ ही राजस्थान में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी सब्जियों की तेजी में कमी नहीं आई है. ऐसे में आम उपभोक्ताओं के जेब का बजट बिगड़ रहा है तो वहीं गरीब की थाली से सब्जी दूर हो रही है. महंगी सब्जियों ने खास से लेकर आम लोगों की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है. मुहाना मंडी में टमाटर 90 से 100 रुपये किलो वहीं खुदरा बाजार में टमाटर 150 से 160 रुपये बिक रहा है.अदरक का भी मंडी भाव 190 से 200 रुपये वहीं खुदरा बाजार में अदरक 240 रुपये बिक रही है. इसके अलावा धनिया 70—80 रुपये,पालक 35—40 रुपये,टिण्डे 40-50 रुपये,खीरा 30 रुपये,फूल गोभी 50 रुपये,मटर 60 रुपये,नींबू 22 रुपये, भिंडी 30—40 रुपये,लोकी 40 रुपये किलो में बिक रही है.

Vegetables prices In Rajasthan : मौसम के बदलाव के साथ ही राजस्थान में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी सब्जियों की तेजी में कमी नहीं आई है. ऐसे में आम उपभोक्ताओं के जेब का बजट बिगड़ रहा है तो वहीं गरीब की थाली से सब्जी दूर हो रही है. महंगी सब्जियों ने खास से लेकर आम लोगों की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है. 

Video Thumbnail
Advertisement
Read More