Zee Rajasthan >>Videos
Videos

Rajasthan News: राजस्थान में जमकर बरसे मेघ, बारिश से नदी, नाले उफान पर, लोगों की बढ़ रही मुश्किलें

राजस्थान में कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, लेकिन इस राहत के साथ आफत भी आई. धौलपुर जिले के बसेड़ी स्थित डांग इलाके में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले, एनीकट और रपट उफान पर होने लगे है. सवाई माधोपुर के श्योपुर मार्ग NH-552 पर स्थित बोदल-जैतपुर गांव के बीच बनी उघाड़ पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. वही कोटपूतली में बारिश से कस्बे के हाल बेहाल होते नजर आ रहे हैं. वही जोधपुर के धुंधाड़ा लूणी सहित कई कस्बो में बेमौसम बारिश से कस्बे की सड़कों पर पानी का बहाव होने लगा. बीसलपुर बांध के दो गेट दोबारा खोल दिए गए. बिसलपुर बांध के दो गेट आधा-आधा मीटर खोलकर बनास नदी में प्रति सैकेंड 6002 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. दौसा जिला पिछले 24 घंटे में पानी-पानी हो गया... भारी बारिश के चलते जिले में खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)

|Oct 09, 2022, 12:40 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos