trendingVideos11632807/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Rajasthan Day : राजस्थान दिवस पर लोक कलाकारों के साथ देशी - विदेशी पर्यटकों ने लगाए ठुमके

Rajasthan Day : राजस्थान दिवस पर आज पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा प्रदेशभर के राजकीय स्मारक एवं संग्रहालयों पर प्रवेश निशुल्क किया. राजस्थान आने वाले देशी—विदेशी पर्यटक राजकीय किले, महल और संग्रहालयों में निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा. राजस्थान दिवस पर पुरातत्व विभाग की ओर स्मारक एवं संग्रहालयों के मुख्य प्रवेश द्वार पर पर्यटकों के स्वागत के लिए तिलक, पुष्प व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया जा रहा. हवामहल, आमेर फोर्ट, जंतर—मंतर, अल्बर्ट और नाहरगढ फोर्ट पर पर्यटक राजस्थान दिवस का उत्साह देखा जा रहा. स्मारकों पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जा रही. हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि हवामहल के प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाई गई.

Rajasthan Day : राजस्थान दिवस पर आज पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा प्रदेशभर के राजकीय स्मारक एवं संग्रहालयों पर प्रवेश निशुल्क किया. राजस्थान आने वाले देशी—विदेशी पर्यटक राजकीय किले, महल और संग्रहालयों में निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More