trendingVideos12173426/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Pali: होलिका दहन के बाद यहां मामा, काका बच्चों को गोद में लेकर क्यों लगाते हैं अग्नि के फेरे

Pali, Holi 2024: सोमवार शाम ढ़लने के बाद शुभ मुहूर्त में जिला मुख्यालय सहित जिले भर में विभिन्न मोहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गाजे बाजे के साथ होली का दहन किया गया. गाजे बाजे के साथ परिजन नन्हे बच्चो को लेकर होली का दहन स्थल पर लाया गया जहां उनके काका मामा ने गोद में उठाकर होली के फेर लगवाए. मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चा बुरी नजर से बचा रहता है कई जगह होली दहन के बाद युवा चंग की थाप पर फागुन के गीतों पर नाचते नजर आए. तो कहीं डीजे की धुन पर युवा थिरकते हुए नजर आए. देखिए वीडियो-

Pali, Holi 2024: सोमवार शाम ढ़लने के बाद शुभ मुहूर्त में जिला मुख्यालय सहित जिले भर में विभिन्न मोहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गाजे बाजे के साथ होली का दहन किया गया. गाजे बाजे के साथ परिजन नन्हे बच्चो को लेकर होली का दहन स्थल पर लाया गया जहां उनके काका मामा ने गोद में उठाकर होली के फेर लगवाए. मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चा बुरी नजर से बचा रहता है कई जगह होली दहन के बाद युवा चंग की थाप पर फागुन के गीतों पर नाचते नजर आए. तो कहीं डीजे की धुन पर युवा थिरकते हुए नजर आए. देखिए वीडियो-

Video Thumbnail
Advertisement
Read More