trendingVideos11830926/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Kota News: ये नई डिवाइस रोकेगी आत्महत्याएं, होस्टल्स के कमरों में पंखों पर लगेंगे एंटी हैंगिग डिवाइस

Kota News: राजस्थान का कोटा शहर जहां हर साल हजारों बच्चे अपने सपने को पूरा करने के लिए आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि ये शहर मेडिकल और इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को उनकी मन्जिल तक लेकर जाता है. ऐसे ही अपने सुनहरे सपने संजोए लाखों युवा छात्र शिक्षा की काशी कहे जाने वाले कोटा में आते है. लेकिन इन लाखों छात्रों में से कुछ छात्र हो जाते है एक ऐसे अनचाहे दवाब का शिकार,और बन जाते है मौत का शिकार. ऐसे में अब कोटा जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है कि अब हर हॉस्टल और कमरों में पंखों पर एंटी हैंगिग डिवाइस लगानी होगी, ताकि उस पर जब भी कोई लटकेगा तो पंखा टूटकर नीचे गिर जाएगा और कोई उससे लटक नही पायेगा

Kota News:  कोटा जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है कि अब हर हॉस्टल और कमरों में पंखों पर एंटी हैंगिग डिवाइस लगानी होगी, ताकि उस पर जब भी कोई लटकेगा तो पंखा टूटकर नीचे गिर जाएगा और कोई उससे लटक नही पायेगा

Video Thumbnail
Advertisement
Read More