Zee Rajasthan >>Videos
Videos

Jaipur News : झारखंड में बर्ड फ्लू के बाद राजस्थान अलर्ट मोड पर,पक्षियों की सैंपलिंग शुरू

Jaipur News : झारखंड में बर्ड फ्लू के बाद राजस्थान अलर्ट मोड पर आ गया है. रांची में बर्ड की फ्लू की दस्तक के बाद में विदेशी पक्षियों की सैंपलिंग शुरू कर दी है. केवलादेव, बीकानेर और सांभर में विदेशी पक्षियों के सैंपल लिए गए है. अब तक 130 सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजे गए है. पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा एच 5 एन 1 को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गजेंद्र चाहर ने कहा अब तक किसी भी पक्षी की असामान्य तरीके से मौत नहीं. देश-विदेश से सालाना हजारों पक्षी भरतपुर के केवलादेव आते है. इसलिए यहां का दौरा कर सैंपल लिए जा रहे है. अभी तक यहां पर हालात पूरी तरह से सामान्य है. ज्यादा से ज्यादा पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे है. विदेशी पक्षियों के साथ साथ देसी पक्षियों के भी सैंपलिंग की जा रही है.

झारखंड में बर्ड फ्लू के बाद राजस्थान अलर्ट मोड पर आ गया है. रांची में बर्ड की फ्लू की दस्तक के बाद में विदेशी पक्षियों की सैंपलिंग शुरू कर दी है.

|Mar 11, 2023, 10:54 AM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos