trendingVideos11795236/india/rajasthan/rajasthan
Videos

रणथंभौर नेशनल पार्क में खुशखबरी, 3 शावकों के साथ बाघिन एरोहैड, देखिए वीडियो

Ranthambore National Park: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है. रणथंभौर की बाघिन बाघिन एरोहैड (टी-84) के साथ 3 शावक देखे गए. सवाईमाधोपुर रेंज में बाघिन एरोहैड विचरण कर रही है. आज फील्ड स्टाफ ने 3 शावकों के साथ बाघिन को देखा गया. टी-19 की बेटी इस बाघिन की उम्र करीब 9 वर्ष है. बाघिन ने चौथी बार शावकों को जन्म दिया है. शावकों के जन्म से पूर्व यह कमजोर बाघिन दिख रही थी. जिसकी मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग के लिए फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए थे. वर्तमान में मादा बाघ टी-84 काफी स्वस्थ दिख रही है.

Ranthambore National Park: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है. रणथंभौर की बाघिन बाघिन एरोहैड (टी-84) के साथ 3 शावक देखे गए. सवाईमाधोपुर रेंज में बाघिन एरोहैड विचरण कर रही है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More