trendingVideos12242838/india/rajasthan/rajasthan
Videos

साल 1319 में ऐसा क्या हुआ था कि राजस्थान के इस गांव में अक्षय तृतीया पर नहीं होते मांगलिक कार्य

Sawai Madhopur News: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के अबुझ सावे पर जहां प्रदेश में ही नहीं देश भर में गली गली मंगल गीत और शादी की शहनाइयों की गूंज सुनाई देती है. वहीं प्रदेश के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के चौथ का बरवाडा (Chauth Ka Barwada) क्षेत्र में 18 गांव ऐसे है. जहां अक्षय तृतिया के मौके पर बैण्डबाजों एंव शहनाई के स्वर सुनाई नहीं देते और ना ही इन 18 गांवों में कोई मंगल कार्य होता है. सदियों से चली आ रही इस परम्परा को यहां के लोग आज भी बिना किसी तर्क वितर्क के निभाते आ रहे है. देखिए वीडियो-

Sawai Madhopur News: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के अबुझ सावे पर जहां प्रदेश में ही नहीं देश भर में गली गली मंगल गीत और शादी की शहनाइयों की गूंज सुनाई देती है. वहीं प्रदेश के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के चौथ का बरवाडा (Chauth Ka Barwada) क्षेत्र में 18 गांव ऐसे है. जहां अक्षय तृतिया के मौके पर बैण्डबाजों एंव शहनाई के स्वर सुनाई नहीं देते और ना ही इन 18 गांवों में कोई मंगल कार्य होता है. सदियों से चली आ रही इस परम्परा को यहां के लोग आज भी बिना किसी तर्क वितर्क के निभाते आ रहे है. देखिए वीडियो-

Video Thumbnail
Advertisement
Read More