trendingVideos11252956/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Malnutrition कुपोषण से मौत के बाद प्रशासन में मचा हडकंप बारां की ख़बरें

बारां जिले के हाल में ही कुपोषण के बाद बीमार बच्ची की मौत से हड़कंप मचा हुआ है , कुपोषण से मौत की खबरें आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मृतक 3 वर्षीय बच्ची की मां और उसकी बड़ी बहन को उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल लाया गया है , जहां दोनों का इलाज जारी है । वही मामले में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज शाहाबाद के पूर्व विधायक ललित मीणा ने भी जिला अस्पताल पहुंच कुपोषित बच्ची के परिवार से मुलाकात की , इस दौरान उन्होंने मौजूदा राज्य सरकार पर योजनाओं को बंद करने और कुपोषित बच्चों तक राशन नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया। हाल ही में देवरी कस्बे में 3 वर्षीय बालिका बिंदिया के कुपोषण के बाद बीमारी और कमजोरी के चलते मौत हुई थी , मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप बचा हुआ है । मृतका की माँ और उसकी बड़ी बहन भी बीमारी से ग्रसित है । मृतका की 5 वर्षीय बहन 5 साल की है लेकिन उसका वजन महज एक 11 किलो है । ऐसे में वह भी कुपोषण की श्रेणी में है । आज किशनगंज शाहाबाद आदिवासी क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे ललित मीणा ने भी अस्पताल पहुंच कुपोषित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की

Video Thumbnail
Advertisement
Read More