trendingVideos12326378/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Rajasthan News: मेवात में साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई होगी तेज, डीग में खोला गया नया साइबर थाना

Rajasthan News: मेवात में साइबर ठगों के खिलाफ करवाई गति पकड़ेगी. राज्य सरकार ने डीग जिले में खोला नया साइबर थाना. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का गृह जिला डीग है. सरकार ने नए थाने के लिए पदों और संसाधनों की मंजूरी दी. थाने में DSP और CI का एक एक, SI के तीन, हैड कांस्टेबल 2 कांस्टेबल 6, प्रोग्रामर, डाटा एनालिस्ट, तथा सूचना सहायक का एक एक पद स्वीकृत किया गया. संसाधनों के लिए 9 करोड़ 15 लाख रुपए का बजट मंजूर किया. नए थाने के लिए फिलहाल भवन किराए का भवन लेने के निर्देश दिए हैं. मेवात में अभी आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही माना जा रहा है कि नए थाने से कार्रवाई को भी बल मिलेगा.

Rajasthan News: मेवात में साइबर ठगों के खिलाफ करवाई गति पकड़ेगी. राज्य सरकार ने डीग जिले में खोला नया साइबर थाना. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का गृह जिला डीग है. सरकार ने नए थाने के लिए पदों और संसाधनों की मंजूरी दी. थाने में DSP और CI का एक एक, SI के तीन, हैड कांस्टेबल 2 कांस्टेबल 6, प्रोग्रामर, डाटा एनालिस्ट, तथा सूचना सहायक का एक एक पद स्वीकृत किया गया. संसाधनों के लिए 9 करोड़ 15 लाख रुपए का बजट मंजूर किया. नए थाने के लिए फिलहाल भवन किराए का भवन लेने के निर्देश दिए हैं. मेवात में अभी आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही माना जा रहा है कि नए थाने से कार्रवाई को भी बल मिलेगा.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More