trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11210501
Home >>राजस्‍थान

हज यात्रियों का टीकाकरण और हज प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, जानें पूरी जानकारी

केंद्रीय हज कमेटी एवं राजस्थान राज्य हज कमेटी के निर्देश पर चुरू जिला मुख्यालय पर सोमवार को मदरसा तेलियान में हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया . 

Advertisement
हज यात्रियों का टीकाकरण और हज प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, जानें पूरी जानकारी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 06, 2022, 11:02 PM IST

Churu: केंद्रीय हज कमेटी एवं राजस्थान राज्य हज कमेटी के निर्देश पर चुरू जिला मुख्यालय पर सोमवार को मदरसा तेलियान में हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया . इस अवसर पर चुरू जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी यूसुफ खां चौहान ने बताया कि, इस बार  जिले से कुल 43 व्यक्ति हज यात्रा पर जाएंगे. जिनके प्रशिक्षण तथा टीकाकरण का आयोजन सोमवार को किया गया है. इस आयोजन में हज कमेटी के प्रशिक्षक सीकर के हाजी अब्दुल रसीद खोखर ने हज के चार अहम अरकान के बारे मे तफ़सील से जानकारी दी. 

यह भी पढ़ेः जम्मू-कश्मीर के टारगेट किलिंग को लेकर अजमेर में जलाया गया पुतला, हिंदू संगठन ने उठाई ये मांग

हाजी मोहम्मद अफसीन, हाजी मोहम्मद युसूफ खान चौहान ने हाजियों को प्रशिक्षण देते हुए, हज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और जरूरी अरकान का प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ.एच. गौरी,डॉ. साजिद चौहान, डॉ. अहसान गौरी ने हज यात्रा पर जाने वालो को जरूरी चिकित्सा संबंधी परामर्श दिया. डॉ. तरन्नुम बानो, चिकित्साकर्मी सुलेमान खान, तौफीक हुसैन, इसब खान, नदीम खान मोयल इत्यादि ने टीकाकरण संम्बधित उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की.

इस अवसर पर मोहम्मद हुसैन निर्माण, सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक अयूब खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान, डॉ. शमशाद अली, हाजी फखरुद्दीन छिंपा, सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम हुसैन, मोइनुद्दीन खान, हाजी रशीद खान मोयल, हमीद खान, भंवर खान, यूनुस खान, शफीक खान , हाजी अब्दुल सत्तार खान मोयल,हहाजी यूनुस खां थानेदार, सोहेल खान डीके, अब्दुर्रहमान इत्यादि ने टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर में अपना उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया . इस हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर में हाजी युसूफ खान चौहान ने आयोजन का जिम्मा संभाला.

Reporter: Gopal Kanwar

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}