trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11428781
Home >>उदयपुर

Udaipur: श्रीनाथजी मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

Udaipur: उदयपुर जिले के गोगुंदा के घसियार में श्रीनाथजी मंदिर में रविवार को उत्सवी माहौल रहा. इस दौरान मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा, अन्नकूट महोत्सव और मंदिर के बाहर मेले का आयोजन किया गया. 

Advertisement
Udaipur: श्रीनाथजी मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
Stop
Avinash Jagnawat|Updated: Nov 06, 2022, 11:12 PM IST

Udaipur: उदयपुर जिले के गोगुंदा के घसियार में श्रीनाथजी मंदिर में रविवार को उत्सवी माहौल रहा. इस दौरान मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा, अन्नकूट महोत्सव और मंदिर के बाहर मेले का आयोजन किया गया. गोवर्धन पूजा और अन्नकूट को लेकर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शुभ मुहूर्त में यहां भगवान को निज मंदिर से लाकर कमल चौक में विराजित किये गए. करीब एक घंटे तक हिड गायन और गौ क्रीड़ा के साथ ठाकुर जी को निहारने का भक्तों को लाभ मिला. नाथद्वारा के तर्ज पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में उदयपुर सहित आसपास गांव के दर्शनार्थी उमड़े. घसियार हाई-वे पर मेले का आयोजन हुआ, जिसका क्षेत्र के लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. गोवर्धन पूजा के दौरान मंदिर परिसर में गोवर्धन पर्वत की स्थापना की गई. मुखिया जगदीश द्वारा गोवर्धन की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद मंदिर के पुजारी कैलाश जी द्वारा आए मेहमानों और बाल गवालों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया. वहीं. हेड ग्वाल लोकेश गुर्जर और महेश गुर्जर सहित ग्वालों ने गायों को मोर पंखों से सजाया उसके बाद गोबर से बने गोवर्धन पर्वत पर गायों द्वारा गौ क्रीड़ा की गई और ग्वालों ने गायों को जमकर रिझाया. वहीं, देर शाम श्रीनाथजी को छप्पन भोग धराया गया और महाआरती के बाद महाप्रसाद श्रद्धालुओं में वितरण किया गया. इस मौके पर गोगुंदा, ईसवाल, कड़िया, लोसिंग, बडगांव, कविता व और उदयपुर सहित कई गांवों के श्रद्धालु मौजूद रहे.

 

Read More
{}{}