trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11300837
Home >>उदयपुर

खेरवाड़ा में तीन दिन से लगातार हो रहीं बारिश, कई गांवों का संपर्क टूटा, पुल और एनिकेट पानी में बहे

खेरवाड़ा क्षेत्र में हो रहीं लगातार बारिश से नदियों में पानी की आवक बढ़नें लगी. जिससे नदियां, तालाब सब लबालब हो गए हैं. ऐसा ही नजारा खेरवाड़ा कस्बे मे दो जगह देखने को मिला.   

Advertisement
कई गांवों का संपर्क टूटा, पुल और एनिकेट पानी में बहे.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 13, 2022, 04:01 PM IST

खेरवाड़ाः उदयपुर के खेरवाड़ा से जवास झुंथरी जाने वाले मार्ग पर एसबीसी के सामने वाला पुलिया काफी निचे होने की वजह से पानी पुल के ऊपर से उफान पर जा रहा है. इस बारिश में पुल भी पुरा टूट चुका है. जिसकी वजह से लोगों का व वाहनों का आना जाना बंद हो जाता है. ऐसा ही एक दूसरा नजारा खेरवाड़ा के वादेशवर जानें वाले पुल का है, जो काफी निचा होने की वजह से पानी पुल के ऊपर से जाता है, वादेशवर पुल के उस पार निजी स्कूल व आईटीआई, कन्या महाविद्यालय, छात्रावास और ग्राम पंचायत भी हैं.

 ऐसे में पुल कें ऊपर से पानी जाने से कई दिनों तक स्कूल में अवकाश रखना पढ़ता है. बहार से आने वाले कर्मचारियों और स्कूल, कॉलेज जानें वाले बच्चों को वापस लौटना पड़ता है. ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई का नुकसान भुगतना पड़ता है. स्थानीय प्रशासन भी वहां सें रोज गुजरते हैं, मगर किसी ने भी वहां की सुध नहीं ली. अब की बारिश में एनिकेट भी टू

अन्य खबरें राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग

बाड़ी में फुलरिया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी बच्ची, हुई मौत

ट चुका है.

Read More
{}{}