trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11910606
Home >>Tonk

Rajasthan: आचार संहिता के बीच पुलिस ने सटोरियों पर मारा छापा, मैच में लगा रहे थे लाखों का दांव

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई है. इसी बीच पुलिस के ऑपरेशन भी तेज हो गए हैं. टोंक जिले के निवाई में पुलिस थाना निवाई ने क्रिकेट सट्टे को लेकर बड़ी कार्रवाई की है.

Advertisement
Rajasthan: आचार संहिता के बीच पुलिस ने सटोरियों पर मारा छापा, मैच में लगा रहे थे लाखों का दांव
Stop
Purushottam Joshi|Updated: Oct 11, 2023, 05:58 PM IST

Tonk News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई है. इसी बीच पुलिस के ऑपरेशन भी तेज हो गए हैं. टोंक जिले के निवाई में पुलिस थाना निवाई ने क्रिकेट सट्टे को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सट्टा खेलते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी हरिपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया टोंक मुखबिर सूचना पर आरोपी हरीश कुमार जैन उर्फ राहुल पहाड़ी अपने स्वयं के मकान जैन मोहल्ला शिवाजी पार्क रोड कस्बा निवाई में क्रिकेट विश्व कप के मैचों पर सट्टा चल रहा है.

गठित टीम द्वारा हरीश कुमार जैन के निवास पर दबीश दी गई . जहां दो व्यक्ति सट्टा उपकरण मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, वाई-फाई मॉडम, सट्टा पर्ची, कैलकुलेटर से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पर सट्टा खेलते हुए मोबाइल पर मैच देख रहे थे. हरीश कुमार जैन उर्फ राहुल पहाड़ी लैपटॉप पर एंट्री कर रहा था. जिसके लैपटॉप को चेक किया गया तो उसमें आज के मैच का कुल 173000 के सट्टे की हार जीत का लेखा जोखा लिखा हुआ था. जिस पर पुलिस ने आरोपी हरीश कुमार जैन उर्फ राहुल पहाड़ी पुत्र नरेंद्र कुमार जैन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़ी पुलिस थाना बरौनी हाल निवासी शिवाजी पार्क रोड कस्बा निवाई व आरोपी कैलाश अग्रवाल उर्फ कालू पुत्र पूरणमल महाजन उम्र 42 वर्ष निवासी गली नंबर 1 दीनदयाल कॉलोनी निवाई को गिरफ्तार किया.

उन्होंने जानकारी देते बताया कि सट्टे की कार्यवाही में हेड कांस्टेबल नीरज शर्मा कांस्टेबल राधाकृष्ण यादव की अहम भूमिका रही है. आरोपियों के कब्जे से राशि 8100 सट्टा उपकरण जप्त किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान जारी है.

यह भी पढ़ेंः 

उदयपुर-सलूम्बर-मालवी-गोगुन्दा में क्या है कांग्रेस का काउंटर प्लान! दिग्गजों पर लगेगा दांव?

'अशोक गहलोत की सरदारपुरा सीट पर भी जीतेगी BJP', पार्टी के बड़े नेता के इस दावे की क्या है वजह

Read More
{}{}