trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11424225
Home >>Tonk

कलश यात्रा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू, साहू समाज के 151 होनहार हुए सम्मानित

दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा और प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन से शुरू हुई. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली कुल 151 प्रतिभाओं को समाज द्वारा सम्मानित किया गया. 

Advertisement
कलश यात्रा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू, साहू समाज के 151 होनहार हुए सम्मानित
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 03, 2022, 11:40 PM IST

Tonk: साहू समाज के दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा और प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन से शुरू हुई. सुबह 10 बजे छोटा तख्ता स्थित मंदिर गोविन्द देव से नव निर्मित भगवान लक्ष्मीनारायण की मूर्ति की शोभायात्रा और समाज की सेंकडों महिलाओं की कलश यात्रा मधुर बेंड ध्वनियों, घोड़ी बाजा सहित रवाना हुई और सम्मेलन स्थल घण्टाघर स्थित मंदिर सीताराम पहुंची.

मंत्री रामलाल जाट के करीबी का ऑडियो वायरल, बोले- बजरी ले जाने से रोके तो गाड़ी चढ़ा दो

जहां भोजन बाद प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्रों, नवनियुक्त और सेवानिवृत्त सेवाकमियों, भामाशाहों व विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली कुल 151 प्रतिभाओं को समाज द्वारा सम्मानित किया गया. गायक धनराज साहू का दूरदर्शन कार्यक्रम धरती धोरां री में जिले से प्रथम प्रतिभा के रूप में विशेष सम्मान किया गया.

ACB ने परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति नगरपरिषद लक्ष्मी जैन, पार्षद रामचरण साहू, पार्षद बादल साहू, एडवोकेट बसंतीलाल, एडवोकेट प्रदीप साहू, विजय साहू जयपुर, विनोद साहू घाड़, राजेश साहू जयपुर रहे. कार्यक्रम का संचालन धनराज साहू व जगदीश बहीर द्वारा किया गया. शुक्रवार को साहू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें विवाह योग्य वर-वधुओं का आचार्य पण्डित घनश्याम दाधीच और उनके सहयोगी पंडितों द्वारा पाणिग्रहण संस्कार कराया जाएगा.

Reporter- Purshottam Joshi

Read More
{}{}