trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11764269
Home >>Tonk

जयपुर, अजमेर, टोंक के लोगों के नहीं सूखेंगे गले, 4 दिन में आया 25 दिन का पानी!

Tonk News : बीसलपुर बांध में पानी की शुरू हुई तेज आवक, बांध में पानी का स्तर बढ़कर पहुंचा 313.27 आरएल मीटर, त्रिवेणी के गेज में आई तेजी, त्रिवेणी का गेज पहुंचा 2.80 मीटर, बांध में पानी की आवक से राजधानी सहित कई जिलों को होती है पेयजल सप्लाई

Advertisement
जयपुर, अजमेर, टोंक के लोगों के नहीं सूखेंगे गले, 4 दिन में आया 25 दिन का पानी!
Stop
Purushottam Joshi|Updated: Jul 03, 2023, 04:51 PM IST

Tonk News : राजस्थान की लाइफ लाइन टोंक जिले का बीसलपुर बांध से इस बार खुशखबरी आ रही है. मानसून की शुरुआत में ही बीसलपुर बांध का गेज 313 के पार पहुंच गया है. पहले बिपरजॉय तूफान की बारिश से तेज आवक हुई और अब मानसून की बारिश से एक बार आवक शुरू हुई है. बांध के कैचमेंट एरिया सहित आसपास के क्षेत्र में चार दिन से लगातार बरसात से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार दर्ज की जा रही है. बीसलपुर बांध में बिपरजॉय तूफान के बाद चार दिन में कुल 26 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह पानी जयपुर, अजमेर सहित टोंक जिले व इनसे जुड़े सैकड़ों गांव व कस्बों के लोगों के कण्ठ तर करने के लिए करीब 25 दिन का माना जा रहा है.

बीसलपुर बांध के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बिपरजाय तूफान के बाद बांध का गेज घटकर गत 27 जून को 313.00 आर एल मीटर हो गया था. जो गत 28 जून को बारिश के चलते वापस 2 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 313.02 आर एल मीटर दर्ज किया गया. गत 29 जून को बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज 2.80 मीटर चलने के कारण 11 सेमी की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 313.13 आर एल मीटर पर पहुंच गया.

इसमें 22.855 टीएमसी पानी का जलभराव हो गया. गत 30 जून को 6 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 313.19 आर एल मीटर पर पहुंच गया. इसमें 23.354 टीएमसी का जलभराव हो गया. गत एक जुलाई को वापस 6 सेमी की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 313.25 आर एल मीटर दर्ज किया है. रविवार सुबह 313.26 आर एल मीटर हो गया. और आज सुबह फिर बांध के गेज में इजाफा हुआ. जिसमें जल स्तर बढ़कर 313.27 आरएल मीटर हो गया है. बांध की 23.703 टीएमसी व 315.50 आरएल मीटर की जलभराव क्षमता है. जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज बिना किसी घटत बढत के सोमवार सुबह 8 बजे तक 2.80 मीटर पर स्थिर बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः 

रोज पिएं इन मसालों का पानी, गिनते रह जाएंगे फायदे

Rajasthan Weather News: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Read More
{}{}