Home >>Tonk

टोंक के लक्ष्मीपुरा में ईटों से भरी ट्रॉली कीचड़ में धसी, बाल-बाल बचे ये सब, पर सवाल ये राह कब होगी आसान?

Tonk: राजस्थान के टोंक के लक्ष्मीपुरा में भाकरवाड़ी जाने वाले रास्ते में ईटों से भरी हुई ट्रॉली पलट गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं,  दूसरी ट्रॉली जमीन में धंसी. फिर भी इस रास्ते को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है.  

Advertisement
टोंक के लक्ष्मीपुरा में ईटों से भरी ट्रॉली कीचड़ में धसी, बाल-बाल बचे ये सब, पर सवाल ये राह कब होगी आसान?
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 27, 2022, 02:04 PM IST

Tonk: राजस्थान के टोंक जिले के पलाई में ग्राम पंचायत बोसरिया की अनदेखी और घोर लापरवाही के चलते हुए ग्राम लक्ष्मीपुरा में ग्राम भाकरवड़ी और स्कूल के रास्ते में गहरे गड्डे हो रखे हैं, नालियों के नहीं होने से सड़क के ऊपर और इस रास्ते में कीचड़ का आलम बना हुआ है, आज भी दो ट्रैक्टर ट्रॉली ईटों से भरे हुए इस रास्ते में नीचे धंस गए,

 जिसमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली इट्टों से भरा हुआ पलटी खा गया, जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर बाल-बाल बच गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टला, वहीं सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार 3-4 सवारी कीचड़ में जा गिरी, जिनमें 3 बच्चों को हल्की चोटे आईं, जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया, बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पलटी खाए हुए ट्रैक्टर को सीधा करवाया.

वहीं, जमीन में धंसे हुए ट्रैक्टर को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दूसरे ट्रैक्टर के माध्यम से टोचन कर बाहर निकाला गया, इस रास्ते में गहरे गड्ढे और कीचड़ ही कीचड़ होने के कारण ग्रामीणों, राहगीरों व यात्रियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दुपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल होते रहते हैं,

ग्रामीणों ने इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रशासन, उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. ग्रामीणों ने विधायक और जिला कलेक्टर से इस रास्ते को अतिशीघ्र ही सही करवाने की मांग की.

Reporter- Deepak Vyas

ये भी पढ़ें- Big Raid On Fake Call Center: चित्तौड़गढ़ में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, यूएस के लोगों को देते थे झांसा, 16 आरोपी गिरफ्तार​

 

{}{}