trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11611103
Home >>sri-ganganagar

श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर में रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पंप पर भारी मात्रा में नकली डीजल बरामद

Sriganganagar: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर जिला रसद विभाग की टीम ने रायसिंहनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बायोडीजल पंप पर छापा मारा.रसद विभाग के डीएसओ राकेश सोनी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली डीजल को जप्त किया गया है.   

Advertisement
श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर में रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पंप पर भारी मात्रा में नकली डीजल बरामद
Stop
Kuldeep Goyal|Updated: Mar 15, 2023, 02:45 PM IST

Sriganganagar: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर जिला रसद विभाग की टीम एक्शन लिया है.शिकायत के आधार पर रसद विभाग द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.डीएसओ राकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायसिंहनगर पदमपुर मार्ग पर गांव के पास बायोडीजल पंप पर नकली डीजल से भरी पिकअप गाड़ी की सूचना मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

मौके पर रसद विभाग की टीम पहुंचने से पहले बायोडीजल पंप संचालक द्वारा नकली डीजल से भरे चार ड्रम को खाली करवा लिया गया.विभागीय कार्रवाई में एक पिकअप गाड़ी सहित कुल 11 ड्रम बरामद किए गए हैं. जिनमें कुल 2420 लीटर नकली डीजल बरामद किया गया है. 

डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि लंबे समय से नकली डीजल को लेकर शिकायतें मिल रही थी.जिसको लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर द्वारा इस कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया गया था.जिसके बाद आज रसद विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

नकली डीजल के सैंपल लिए गए हैं.बताया जा रहा है कि यह डीजल नकली कैचिया से लाया गया था जो यह बायोडीजल पंप के आड़ में लोगों को बेचा जा रहा था.वही बायोडीजल पंप संचालक के गोदाम में काफी संख्या में खाली ड्रम भी बरामद किए गए है.रसद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- H3N2 virus: कोरोना के बाद H3N2 वायरस ने बढ़ाई चिंता, राजस्थान में भी बढ़ रहे मरीज, चिकित्सकों ने कहा घबराएं नहीं

 

Read More
{}{}