trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11467597
Home >>sri-ganganagar

श्रीगंगानगरः अनूपगढ़ में आरोग्य मेले का 13 से 16 दिसंबर तक होगा आयोजन, आयुर्वेद प्रभारी डॉ. चौहान ने दी जानकारी

Anupgarh: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की आयुर्वेद प्रभारी डॉक्टर सीमा चौहान के द्वारा आज आमजन को 13 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक श्रीगंगानगर आयोजित होने वाले आरोग्य मेले की जानकारी दी गई. 

Advertisement
श्रीगंगानगरः अनूपगढ़ में आरोग्य मेले का 13 से 16 दिसंबर तक होगा आयोजन, आयुर्वेद प्रभारी डॉ. चौहान ने दी जानकारी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 02, 2022, 05:48 PM IST

Anupgarh: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर को लेकर आज अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टर चिपकाए गए हैं. आमजन को इस मेले की विस्तृत जानकारी देते हुए मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी अपील की है. इस दौरान आयुर्वेद प्रभारी डॉ. सीमा चौहान के द्वारा आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया.

आरोग्य मेले में ये रहेंगी सुविधाएं
आयुर्वेद प्रभारी डॉ. सीमा चौहान ने बताया कि श्रीगंगानगर में संभाग स्तरीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथी चिकित्सा पर विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में रोगियों को परामर्श देकर निशुल्क दवाइयां दी जाएंगी, वहीं विशेषज्ञों द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन एवं विभिन्न रोगों के लिए व्यक्तिगत योग निर्देशन, आयुष औषधियों, जड़ी बूटियों में उत्पादों का प्रदर्शन जानकारी एवं बिक्री, चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श, विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विशेषज्ञ व्याख्यान, 

स्वास्थ्य संरक्षण एवं संवर्धन उपायों का प्रदर्शन पंचकर्म के उपकरणों का प्रदर्शन एवं परामर्श, सौंदर्य प्रसाधन उपायों का प्रदर्शन एवं परामर्श, प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा परामर्श, व्यक्तिगत प्रगति परीक्षण एवं खानपान की जानकारी, क्षारसूत्र चिकित्सा परामर्श एवं जानकारी दी जाएगी. मीडिया प्रभारी आयुर्वेद प्रभारी डॉ. सीमा चौहान ने बताया कि निरोग रहने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का अच्छा होना अतिआवश्यक है. इसके लिए विशेषकर 1 से 16 वर्ष तक के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन संस्कार की जानकारी देने के साथ-साथ 14 से 16 दिसंबर तक योगाभ्यास भी करवाया जाएगा.

रिपोर्टर- कुलदीप गोयल

ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot Visit: सीएम अशोक गहलोत का भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दौरा, कोटा और झालावाड़ में तैयारियों का लिया जायजा​

 

Read More
{}{}