trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11373525
Home >>sri-ganganagar

Raisingh Nagar: ग्रामीणों ने टीचर के तबादले को लेकर की तालाबंदी, मांगों को लेकर धरने पर बैठे

Raisingh Nagar: विजयनगर के निकटवर्ती राउप्रा संस्कृत विद्यालय 23 जी बी में अध्यापिका सुरेश कुमारी का तबादला निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है. 

Advertisement
मांगों को लेकर धरने पर बैठे
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 29, 2022, 08:37 PM IST

Raisingh Nagar: विजयनगर के निकटवर्ती राउप्रा संस्कृत विद्यालय 23 जी बी में अध्यापिका सुरेश कुमारी का तबादला निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है. सभी बच्चों और ग्रामवासियों ने आज शाला के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए. अभिभावकों और ग्राम वासियों का कहना है कि जब तक हमारी मांग नहीं पूरी होती तब तक शाला के मुख्य गेट पर धरना जारी रहेगा. 

वहीं तालाबंदी की सूचना के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है. विजयनगर के निकटवर्ती राउप्रा संस्कृत विद्यालय 23 जी बी में अध्यापिका सुरेश कुमारी का तबादला निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है. सभी बच्चों और ग्रामवासियों ने आज शाला के मुख्य दरवाजा पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics Live : सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, राजस्थान पर आज होगा फैसला

अध्यापिका के रूप में सुरेश कुमारी ने शाला में कड़ी मेहनत की है. अनेक बच्चों ने इंश्पायर अवार्ड जीता, चारदीवारी, सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया, डिग्गी का निर्माण करवाया और विद्यालय में 20 फुट भूमि दान करवाई. कुछ ही वर्षों में विद्यालय का कायाकल्प हो गया. इनको संभाग स्तर पर श्रेष्ठ शिक्षिका के अवार्ड से सम्मानित किया गया. ग्रामवासी तबादला निरस्त करने की मांग पर अड़े है.

Reporter: Kuldeep Goyal

खबरें और भी हैं...

BSER REET Result 2022: रीट के रिजल्ट का इंतजार इस दिन हो सकता है खत्म, ये होंगे क्वालिफाई मार्क्स

Rajasthan Politics : पायलट परिवार से अशोक गहलोत की है पुरानी दुश्मनी, हर मौके पर जीता जादूगर

केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी PFI पर कार्रवाई के दिए आदेश, इनकी सहमति के बाद आया ये फरमान

राजस्थान समेत इन राज्यों में माइन ब्लास्ट का खतरा ? कनाडा ने जारी अलर्ट

Read More
{}{}