Home >>Sirohi

Pindwara-Abu: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे देलवाड़ा, जैन मंदिर की शिल्पकला को निहारा

स्वागत के बाद उपराष्ट्रपति सपरिवार मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंदिर की शिल्पकला को नजदीक से निहारा.

Advertisement
Pindwara-Abu: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे देलवाड़ा, जैन मंदिर की शिल्पकला को निहारा
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 25, 2022, 04:54 PM IST

Pindwara-Abu: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सिरोही जिले के माउंट आबू के विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा जैन मंदिर पहुंचे. जहां पालिका अध्यक्ष जीतूराणा, एसडीएम कनिष्क कटारिया सहित मंदिर प्रशासन के पदाधिकारियों ने उपराष्ट्रपति व उनके परिवार का स्वागत किया.

स्वागत के बाद उपराष्ट्रपति सपरिवार मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंदिर की शिल्पकला को नजदीक से निहारा ओर मंदिर की शिल्पकला की उन्होंने प्रशंसा की और वहां मौजूद अपने परिवार के सदस्यों को भी मंदिर के बारे मे जानकारी दी. 

देलवाड़ा जैन मंदिर अपनी हस्त शिल्प कला को लेकर विश्वभर में प्रसिद्ध है. विश्वभर के सैलानी मंदिर की कलाकृति को निहारने देलवाड़ा जैन मंदिर पहुंचते हैं. उपराष्ट्रपति जैन मंदिर में दर्शन के बाद सड़क मार्ग से आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे जहां से वह सपरिवार हैलीकॉपटर से नाथद्वारा के लिए रवाना हुए.

Reporter-Saket Goyal

ये भी पढ़ें- 27 साल में फिर से दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण, गोविंददेव जी की झांकियों के समय में हुआ परिवर्तन, अन्नकूट गोवर्धन पूजा कल

{}{}